बाड़मेर. शहर के गेहूं रोड स्थित अपने भूखंड पर कार्य करवा रहे एक परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमले के मामले को 3 हफ्ते बीत जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है
ये है मामला...
दरअसल, बाड़मेर शहर के गेहूं रोड स्थित पर 23 अगस्त को पीड़ित जोगाराम अपनी जमीन में मकान के निर्माण कार्य को करवा रहे थे. पीड़ित जोगाराम और उसके परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे कि तभी एक गाड़ी में सवार होकर कुछ नामजद लोग आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस अचानक हुए हमले में पीड़ित जोगाराम और उसके बेटे सहित परिवार के कई सदस्यों को चोटें भी आईं.
पुलिस की धीमी कार्रवाई से खफा है पीड़ित...
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. पर पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक 2 लोगों को ही गिरफ्तार किया है जबकि कुछ और लोग भी इस मामले में शामिल हैं जो राजीनामे को करने को लेकर पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार के लोगों ने सोमवार को बाड़मेर एसपी को ज्ञापन सौंपकर सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्याय देने की मांग की है.
एसपी को सौंपा ज्ञापन...
पीड़ित जोगाराम ने बताया कि गत 23 अगस्त को घर में आरसीसी भरवाने का काम करवा रहे थे. उसी दौरान उन पर और उनके परिवारवालों पर हमला हुआ. इसके बाद 10 दिनों तक हम हॉस्पिटल में भर्ती रहे. वहीं उनका कहना है कि इस मामले में अभी तक पुलिस ने सिर्फ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बाकी लोग अभी तक आजाद घूम रहे हैं और वो लोग हम पर राजीनामा करने को लेकर दबाव बना रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते आज हमने एसपी को ज्ञापन सौपा कर उक्त मामले में सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.