बाड़मेर. जिले के गडरा रोड के स्वतंत्रता सेनानी तेजूराम मेघवाल की पत्नी व उनके परिवार के सदस्य बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय के अपने जमीन संबंधी समस्या के निपटारे हेतु कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.
स्वतंत्रता सेनानी तेजूराम के पोते का कहना है कि गडरा रोड में हमारे घर के पास सरकारी जमीन पर सन 1980 से कृषि भूमि पर कबजा है. आसपास के कई लोगों के जमीनों पर भी कब्जा था. इस पर हमने केस लड़ा और हमें न्यायालय द्वारा जमीन आवंटन करने का आदेश भी मिल चुका है. इस पर कई लोगों को जमीनें आवंटित हो गई हैं, लेकिन हमारे परिवार को अब तक जमीन आवंटित नहीं हुई.
इसको लेकर हमने कई बार जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और तहसीलदार सहित अधिकारियों को ज्ञापन दिया. लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया. बता दें कि गडरा रोड के तेजूराम मेघवाल ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. जिस कारण उन्हें हैदराबाद के जेल में 9 साल की सजा भी भुगतनी पड़ी थी. इसके अलावा भी तेजूराम ने देश को आजादी दिलाने के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया और 1972 को तत्कालीन सरकार द्वारा ताम्रपत्र देकर स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया गया.