बाड़मेर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 28 सितंबर को एक गर्भवती महिला की ओर से फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला की मौत फांसी के फंदे से नहीं हुई है.
मामले को लेकर परिजनों ने विवाहिता के जेठ पर भी आरोप लगाया है. परिजनों ने पूरे मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाहक एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. महिला के पिता का कहना है कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. 3 दिन पहले सूचना मिली की बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें- बाड़मेर: गर्भवती विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मामला
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और उसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. महिला के पिता ने आरोप लगाया कि विवाहिता से उसका जेठ छेड़छाड़ करता था. साथ ही उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके अलावा समाज के कुछ पंचों की ओर से राजीनामे का भी दबाव बनाया जा रहा है.
कार्यवाहक एएसपी पुष्पेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि 3 दिन पहले एक गर्भवती महिला की ओर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कोतवाली थाना में विभिन्न धारओं में केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.