ETV Bharat / state

बाड़मेरः 26 ट्यूबवेलों के लिए खुदाई का काम हुआ शुरू, पेयजल संकट की दूर होगी समस्या - राजस्थान न्यूज

बाड़मेर में बायतु विधानसभा के गांवों और ढाणियों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सौर ऊर्जा और विद्युत से संचालित होने वाले ट्यूबवेल लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है. जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद अब 26 ट्यूबवेलों के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है.

Barmer Balotra News, Rajasthan News
बाड़मेर में ट्यूबवेलों के लिए खुदाई हुई शुरू
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:13 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). बायतु विधानसभा के गांवों और ढाणियों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सौर ऊर्जा और विद्युत से संचालित होने वाले ट्यूबवेल लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है. राजस्व मंत्री और स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की सिफारिश के आधार पर जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद अब 26 ट्यूबवेलों के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है.

Barmer Balotra News, Rajasthan News
बाड़मेर में ट्यूबवेलों के लिए खुदाई हुई शुरू
इन गांवों में चल रहा है ट्यूबवेलों के खुदाई का काम..

विधानसभा में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले 10 ट्यूबवेलों की खुदाई का कार्य प्रगर्ति पर है. जिसमे झाक, केसुम्बला भाटियान, खारडा भारत सिंह, संतरा, चिड़िया, छितर का पार, बोड़वा, भीमड़ा, नवोड़ा बेरा और ओकातीया बेरा में खुदाई का कार्य चल रहा है.

16 विधुत से संचालित ट्यूबवेलों में 8 खुद गए और 8 का खुदाई का कार्य प्रगति पर..

पिछले साल सितंबर-दिसंबर और इस साल जनवरी में स्वीकृत हुई विद्युत से संचालित ट्यूबवेलों का भी कार्य प्रगति पर है. जिसमें ग्राम पंचायत हुड्डो की ढाणी में राइको की ढाणी, पाटोदी के खेतु पूरा, झाक ग्राम पंचायत के थलेसों की ढाणी, मायलों की ढाणी, काला नाडा, उण्डू, लापुंदड़ा, भीमड़ा ग्राम पंचायत में तीन और जोगासरिया में तीन ट्यूबवेलों से विभिन्न गांवों को जोड़कर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

पढ़ेंः कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत

उल्लेखनीय है कि, स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से स्वीकृति मिलने के बाद जलदाय विभाग ट्यूबवेल खुदवाकर देगा. साथ ही सौर उर्जा का पैनल ट्यूबवेल पर मोटर लगवाकर पेयजल व्यवस्था का संचालन करेगा. इन गांवों और ढाणियों में पेयजल को लेकर लंबे समय से समस्या बनी हुई थी. जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को बनाकर भेजा गया था. वहीं, उण्डू नवातला योजना से नवातला CWR पानी की सप्लाई भी गुरुवार को पुनः चालू हो गई है.

बालोतरा (बाड़मेर). बायतु विधानसभा के गांवों और ढाणियों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सौर ऊर्जा और विद्युत से संचालित होने वाले ट्यूबवेल लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है. राजस्व मंत्री और स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की सिफारिश के आधार पर जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद अब 26 ट्यूबवेलों के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है.

Barmer Balotra News, Rajasthan News
बाड़मेर में ट्यूबवेलों के लिए खुदाई हुई शुरू
इन गांवों में चल रहा है ट्यूबवेलों के खुदाई का काम..

विधानसभा में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले 10 ट्यूबवेलों की खुदाई का कार्य प्रगर्ति पर है. जिसमे झाक, केसुम्बला भाटियान, खारडा भारत सिंह, संतरा, चिड़िया, छितर का पार, बोड़वा, भीमड़ा, नवोड़ा बेरा और ओकातीया बेरा में खुदाई का कार्य चल रहा है.

16 विधुत से संचालित ट्यूबवेलों में 8 खुद गए और 8 का खुदाई का कार्य प्रगति पर..

पिछले साल सितंबर-दिसंबर और इस साल जनवरी में स्वीकृत हुई विद्युत से संचालित ट्यूबवेलों का भी कार्य प्रगति पर है. जिसमें ग्राम पंचायत हुड्डो की ढाणी में राइको की ढाणी, पाटोदी के खेतु पूरा, झाक ग्राम पंचायत के थलेसों की ढाणी, मायलों की ढाणी, काला नाडा, उण्डू, लापुंदड़ा, भीमड़ा ग्राम पंचायत में तीन और जोगासरिया में तीन ट्यूबवेलों से विभिन्न गांवों को जोड़कर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

पढ़ेंः कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत

उल्लेखनीय है कि, स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से स्वीकृति मिलने के बाद जलदाय विभाग ट्यूबवेल खुदवाकर देगा. साथ ही सौर उर्जा का पैनल ट्यूबवेल पर मोटर लगवाकर पेयजल व्यवस्था का संचालन करेगा. इन गांवों और ढाणियों में पेयजल को लेकर लंबे समय से समस्या बनी हुई थी. जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को बनाकर भेजा गया था. वहीं, उण्डू नवातला योजना से नवातला CWR पानी की सप्लाई भी गुरुवार को पुनः चालू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.