ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की लोगों से अपील, पानी में नहीं उतरे...जा सकती है जान - barmer latest news

प्रदेश में भारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर है. ऐसे में बालातरा क्षेत्र में बहने वाली लुणी नदी में ग्रामीण तैरते हुए नजर आ रहे है. तो वहीं, अपनी जान को जोखिम में डालकर मौसम का लुफ्त उठाते लोगों को ईटीवी भारत भी नदी से दूर रहने की हिदायत दे रहा है.

बालोतरा बाड़मेर न्यूज, barmer news, barmer latest news
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 12:13 PM IST

बालोतरा(बाड़मेर). क्षेत्र में मरूगंगा के आने के बाद से अपनी जान को जोखिम में डालकर लुणी नदी में लोग तैरते हुए नजर आ रहे हैं.बता दें कि उपखण्ड प्रशासन लगातार आमजन को लुणी नदी के पानी से दूर रहने की अपील कर रहा हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में तैरते नजर आए.

जान जोखिम में डालकर नदी में नहा रहे हैं ग्रामीण

ईटीवी भारत नदी का जायजा लेने पहुंचा. तो जसोल कस्बा जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में लोग पानी मे तैरते हुए नजर आए. मरूगंगा लुणी नदी के आने के बाद से जंहा एक ओर खुशी का माहौल नजर आ रहा हैं. वहीं, इसके जलस्तर में सोमवार से कमी नजर आ रही हैं. लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग नदी के पानी मे उतरते नजर आ रहे हैं.

दो साल पहले भी लुणी के घटते जलस्तर में लोगों ने तैरना शुरू किया था. जिस वजह से लोगो को जान भी गंवानी पड़ी थी. समय रहते प्रशासन इसको लेकर कड़े कदम अगर उठाता है तो घटते लोगों की जान को बचाया जा सकता हैं.

पढ़ें - हम चाह लेते तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देतेः शिवराज सिंह चौहान

ईटीवी भारत भी आमजन से अपील कर रहा है कि वे पानी में ना उतरे. फिलहाल बिटीओ पुल पर आवाजाही शुरू हो गई हैं. लेकिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने और पुल पर सेल्फी लेने वालों को रोकने के लिए कोई नजर नहीं आ रहा है.

बालोतरा(बाड़मेर). क्षेत्र में मरूगंगा के आने के बाद से अपनी जान को जोखिम में डालकर लुणी नदी में लोग तैरते हुए नजर आ रहे हैं.बता दें कि उपखण्ड प्रशासन लगातार आमजन को लुणी नदी के पानी से दूर रहने की अपील कर रहा हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में तैरते नजर आए.

जान जोखिम में डालकर नदी में नहा रहे हैं ग्रामीण

ईटीवी भारत नदी का जायजा लेने पहुंचा. तो जसोल कस्बा जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में लोग पानी मे तैरते हुए नजर आए. मरूगंगा लुणी नदी के आने के बाद से जंहा एक ओर खुशी का माहौल नजर आ रहा हैं. वहीं, इसके जलस्तर में सोमवार से कमी नजर आ रही हैं. लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग नदी के पानी मे उतरते नजर आ रहे हैं.

दो साल पहले भी लुणी के घटते जलस्तर में लोगों ने तैरना शुरू किया था. जिस वजह से लोगो को जान भी गंवानी पड़ी थी. समय रहते प्रशासन इसको लेकर कड़े कदम अगर उठाता है तो घटते लोगों की जान को बचाया जा सकता हैं.

पढ़ें - हम चाह लेते तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देतेः शिवराज सिंह चौहान

ईटीवी भारत भी आमजन से अपील कर रहा है कि वे पानी में ना उतरे. फिलहाल बिटीओ पुल पर आवाजाही शुरू हो गई हैं. लेकिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने और पुल पर सेल्फी लेने वालों को रोकने के लिए कोई नजर नहीं आ रहा है.

Intro:rj_bmr_jan_jokhim_avb_rjc10097


ईटीवी भारत- लोगो को अपील कर रहा है कि पानी मे नही उतरे जा सकती है अपनी जान


बालोतरा- क्षेत्र में मरूगंगा के आने के बाद से अपनी जान को जोखिम डालकर लुणी नदी में तैरते हुए लोग नजर आ रहे हैं । बता दे कि उपखण्ड प्रशासन लगातार आमजन को लुणी नदी के पानी से दूर रहने की अपील कर रहा हैं वही दूसरी ओर लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में तैरते नजर आए। Body:ईटीवी भारत नदी का जायजा लेने पहुंचे तो छतरियों के मोर्च से जसोल कस्बे की ओर जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में लोग पानी मे तैरते हुए नजर आए। मरूगंगा लुणी नदी के आने के बाद से जंहा एक ओर खुशी का माहौल नजर आ रहा हैं और इसके जलस्तर में सोमवार से कमी नजर आ रही हैं । लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग नदी के पानी मे उतरते नजर आ रहे हैं। दो वर्ष पूर्व भी लुणी के घटते जलस्तर में लोगो ने तैरना शुरू किया था। उसमें लोगो को जान भी गंवानी पड़ी थी। समय रहते प्रशासन इसको लेकर कड़े कदम उठाए तो घटते जलस्तर के बाद लोगो की जान को बचाया जा सकता हैं। वही ईटीवी भारत भी लोगो को अपील कर रहा है कि पानी मे नही उतरे कहि अपनी जान को न गंवा बैठे। वही बिटीओ पुल पर आवाजाही शुरू कर दी गई हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने व पुल पर सेल्फी लेने वालों को रोकने के लिए कोई नजर नही आ रहा हैं।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.