बालोतरा(बाड़मेर). क्षेत्र में मरूगंगा के आने के बाद से अपनी जान को जोखिम में डालकर लुणी नदी में लोग तैरते हुए नजर आ रहे हैं.बता दें कि उपखण्ड प्रशासन लगातार आमजन को लुणी नदी के पानी से दूर रहने की अपील कर रहा हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में तैरते नजर आए.
ईटीवी भारत नदी का जायजा लेने पहुंचा. तो जसोल कस्बा जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में लोग पानी मे तैरते हुए नजर आए. मरूगंगा लुणी नदी के आने के बाद से जंहा एक ओर खुशी का माहौल नजर आ रहा हैं. वहीं, इसके जलस्तर में सोमवार से कमी नजर आ रही हैं. लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग नदी के पानी मे उतरते नजर आ रहे हैं.
दो साल पहले भी लुणी के घटते जलस्तर में लोगों ने तैरना शुरू किया था. जिस वजह से लोगो को जान भी गंवानी पड़ी थी. समय रहते प्रशासन इसको लेकर कड़े कदम अगर उठाता है तो घटते लोगों की जान को बचाया जा सकता हैं.
पढ़ें - हम चाह लेते तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देतेः शिवराज सिंह चौहान
ईटीवी भारत भी आमजन से अपील कर रहा है कि वे पानी में ना उतरे. फिलहाल बिटीओ पुल पर आवाजाही शुरू हो गई हैं. लेकिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने और पुल पर सेल्फी लेने वालों को रोकने के लिए कोई नजर नहीं आ रहा है.