बाड़मेर. जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विद्युत विभाग की तरफ से एक पाक विस्थापित परिवार को पिछले 3 साल से बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं. लगातार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने जिला कलेक्टर से बिजली बिलों को निरस्त करने की मांग की.
क्या है पूरा मामला
गडरारोड तहसील के रातरेडी गांव में एक पाक विस्थापित परिवार ने 3 साल पहले विद्युत कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था. आवेदन को करीब 3 साल बीत गए लेकिन आज तक ना तो विभाग की तरफ से मीटर लगाया गया और ना ही विद्युत पोल. लेकिन आवेदनकर्ता के नाम हर 2 महीने में विभाग की तरफ से बिजली का बिल भेजा जा रहा है.
पढ़ें: राजकुमार चाहर का कांग्रेस पर पलटवार, कृषि बिल को कचरे में फेंकने वालों को जनता कूड़ेदान में डालेगी
पीड़ित विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. मोहन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मेरे चाचा के नाम से विद्युत कनेक्शन के लिए 3 साल पहले आवेदन किया गया था. लेकिन विद्युत कर्मचारियों की उदासीनता के चलते अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. विभाग की तरफ से बिना बिजली कनेक्शन दिए ही जुलाई 2017 से हर 2 महीने में नियमित रूप से विद्युत बिल जारी हो रहा है. पीड़ित ने बताया कि वह एईएन, जेईएन समेत सभी अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुका है लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं बिजली कनेक्शन नहीं.
पाक विस्थापित संघ के जिला अध्यक्ष नरपत सिंह धारा ने बताया कि इस पाक विस्थापित परिवार को भारतीय नागरिकता तो मिल गई है लेकिन विद्युत कनेक्शन के लिए अप्लाई किए हुए 3 वर्ष बीत गए हैं. अब तक विद्युत कनेक्शन तो नहीं मिला है और ऊपर से विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से इस परिवार को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिना कनेक्शन, बिना मीटर ही विद्युत बिल जारी किए जा रहे हैं और बिलों का भुगतान करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित ने कलेक्टर से मिलकर जारी बिलों को निरस्त करने और बिजली कनेक्शन दिलवाने के संबंध में ज्ञापन दिया.