ETV Bharat / state

बाड़मेर: 233 ग्राम पंचायतों के चार चरणों में होंगे चुनाव, कल जारी होगी निर्वाचन की लोक सूचना

बाड़मेर में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंच और सरपंच के आम चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले में शेष रही 233 ग्राम पंचायतों के चुनाव चार चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंच एवं सरपंच पद के लिए चारों चरणों के निर्वाचन की लोकसूचना बुधवार 16 सितंबर, 2020 को जारी की जाएगी.

बाड़मेर की खबर ग्राम पंचायत चुनाव निर्वाचन की लोकसूचना barmer news rajasthan news
16 सितंबर को जारी होगी निर्वाचन की लोकसूचना
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:52 PM IST

बाड़मेर. प्रथम चरण में आडेल पंचायत समिति की 2, धोरीमना की 2, पाटोदी की 2 और सेड़वा की 18 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव होंगे. इसी प्रकार द्वितीय चरण में चौहटन की 50 और रामसर की 31 ग्राम पंचायतों, तृतीय चरण में शिव की 38 और धनाऊ की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंच और सरपंच हेतु प्रथम चरण के लिए 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

पढ़ें: भीलवाड़ा: पंचायत चुनाव में कोरोना से बचाव के लिए बढ़ाई जाएंगी मतदान केंद्रों की संख्या

इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए 23 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी एवं इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

तृतीय चरण के लिए 26 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

चतुर्थ चरण के लिए 30 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी एवं इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

पढ़ें: पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

बता दें कि प्रथम चरण के लिए मतदान 28 सितम्बर, द्वितीय चरण के लिए 3 अक्टूबर, तृतीय चरण के लिए 6 अक्टूबर और चतुर्थ चरण के लिए 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायंकाल 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा. उप सरपंच का चुनाव क्रमशः 29 सितम्बर, 4 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को होगा.

बाड़मेर. प्रथम चरण में आडेल पंचायत समिति की 2, धोरीमना की 2, पाटोदी की 2 और सेड़वा की 18 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव होंगे. इसी प्रकार द्वितीय चरण में चौहटन की 50 और रामसर की 31 ग्राम पंचायतों, तृतीय चरण में शिव की 38 और धनाऊ की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंच और सरपंच हेतु प्रथम चरण के लिए 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

पढ़ें: भीलवाड़ा: पंचायत चुनाव में कोरोना से बचाव के लिए बढ़ाई जाएंगी मतदान केंद्रों की संख्या

इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए 23 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी एवं इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

तृतीय चरण के लिए 26 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

चतुर्थ चरण के लिए 30 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी एवं इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

पढ़ें: पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

बता दें कि प्रथम चरण के लिए मतदान 28 सितम्बर, द्वितीय चरण के लिए 3 अक्टूबर, तृतीय चरण के लिए 6 अक्टूबर और चतुर्थ चरण के लिए 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायंकाल 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा. उप सरपंच का चुनाव क्रमशः 29 सितम्बर, 4 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.