बाड़मेर. प्रथम चरण में आडेल पंचायत समिति की 2, धोरीमना की 2, पाटोदी की 2 और सेड़वा की 18 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव होंगे. इसी प्रकार द्वितीय चरण में चौहटन की 50 और रामसर की 31 ग्राम पंचायतों, तृतीय चरण में शिव की 38 और धनाऊ की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंच और सरपंच हेतु प्रथम चरण के लिए 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
पढ़ें: भीलवाड़ा: पंचायत चुनाव में कोरोना से बचाव के लिए बढ़ाई जाएंगी मतदान केंद्रों की संख्या
इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए 23 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी एवं इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
तृतीय चरण के लिए 26 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
चतुर्थ चरण के लिए 30 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी एवं इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
पढ़ें: पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम
बता दें कि प्रथम चरण के लिए मतदान 28 सितम्बर, द्वितीय चरण के लिए 3 अक्टूबर, तृतीय चरण के लिए 6 अक्टूबर और चतुर्थ चरण के लिए 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायंकाल 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा. उप सरपंच का चुनाव क्रमशः 29 सितम्बर, 4 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को होगा.