सिवाना (बाड़मेर). पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत रविवार को सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुए. वहीं चुनाव को लेकर दिन भर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं 13 ग्राम पंचायतों के 49,631 वोटरों में से 33,898 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया.
पढ़ें- कबाड़ से भरे गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
वहीं मतदान के दौरान कोरोना वायरस का असर देखने को नहीं मिला. मतदान करने आये 5 बजे तक के मिले आंकड़ों के अनुसार 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ. क्षेत्र भर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. साथ ही पोलिंग बूथों पर पूरे दिन पुलिस बल के जवान मुस्तैद नजर आए.