ETV Bharat / state

बाड़मेरः दहेज के लिए हैवान बना ससुराल, विवाहिता को दी असहनीय यातनाएं

बाड़मेर में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर असहनीय यातनाएं दी, जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. वहीं न्याय के लिए पीड़िता को पुलिस में शरण लेनी पड़ी. पीड़िता की मां ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है.

barmer news, etv bharat hindi news
ससुराल वालों ने विवाहिता को किया प्रताड़ित
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:33 PM IST

बाड़मेर. जिले में एक विवाहिता से उसके ससुराल वालों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित विवाहिता की मां ने महिला थाने में गुरुवार को ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस पूरे मामले के बाद एएसपी ने जांच अधिकारी को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ससुराल वालों ने विवाहिता को किया प्रताड़ित

पीड़िता ने बताया कि 7 साल पहले उसकी जोधपुर में शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से उसके बच्चा नहीं होने की बात को लेकर उसके साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी. वहीं जब बच्ची हुई तो उसके बाद दहेज के लिए मारपीट शुरू कर दी गई और मायके से दहेज लाने को लेकर दबाव बनाते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

पढ़ेंः दौसा : ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला को 'सखी' ने दिलाया इंसाफ, वापस घर पहुंची पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि 3 दिन पहले उसकी सास और ससुर ने पानी की टंकी में उसका मुंह डालकर उसे मारने का प्रयास किया. पीड़िता का यह भी आरोप है उसे जलाने तक की भी कोशिश की गई. किसी ने उसे बचाने का प्रयास भी नहीं किया. उसके बाद पीड़िता की मां उसे जोधपुर से बाड़मेर लाई और बाड़मेर की राजकीय अस्पताल में उसका उपचार शुरू करवाया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

अस्पताल में भर्ती पीड़िता के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर चोट के निशान है. इस पूरे मामले को लेकर एएसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि बुधवार को महिला की तरफ से जोधपुर के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया गया है. साथ ही पीड़ित महिला ने ससुराल पक्ष पर कई अन्य भी आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है.

बाड़मेर. जिले में एक विवाहिता से उसके ससुराल वालों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित विवाहिता की मां ने महिला थाने में गुरुवार को ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस पूरे मामले के बाद एएसपी ने जांच अधिकारी को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ससुराल वालों ने विवाहिता को किया प्रताड़ित

पीड़िता ने बताया कि 7 साल पहले उसकी जोधपुर में शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से उसके बच्चा नहीं होने की बात को लेकर उसके साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी. वहीं जब बच्ची हुई तो उसके बाद दहेज के लिए मारपीट शुरू कर दी गई और मायके से दहेज लाने को लेकर दबाव बनाते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

पढ़ेंः दौसा : ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला को 'सखी' ने दिलाया इंसाफ, वापस घर पहुंची पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि 3 दिन पहले उसकी सास और ससुर ने पानी की टंकी में उसका मुंह डालकर उसे मारने का प्रयास किया. पीड़िता का यह भी आरोप है उसे जलाने तक की भी कोशिश की गई. किसी ने उसे बचाने का प्रयास भी नहीं किया. उसके बाद पीड़िता की मां उसे जोधपुर से बाड़मेर लाई और बाड़मेर की राजकीय अस्पताल में उसका उपचार शुरू करवाया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

अस्पताल में भर्ती पीड़िता के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर चोट के निशान है. इस पूरे मामले को लेकर एएसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि बुधवार को महिला की तरफ से जोधपुर के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया गया है. साथ ही पीड़ित महिला ने ससुराल पक्ष पर कई अन्य भी आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.