बाड़मेर. कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हुए परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अस्थाई कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियुक्ति देने का फैसला किया है. जिसके तहत बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग ने 1141 अस्थाई कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों के पद पर इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चार दिवसीय अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है जो गुरुवार को राजकीय पीजी कॉलेज में तीसरे दिन भी जारी रही.
दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के प्रभारी लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया, "बाड़मेर में अस्थाई कोविड स्वास्थ्य सहायकों के 1141 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए 2109 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके दस्तावेजों की सत्यापन की जा रही है. दस्तावेज सत्यापन के लिए 6 टेबल लगाई गई है. प्रत्येक टीम में 5 कार्मिक है जो इन दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं. प्रतिदिन 600 दस्तावेजों की जांच की जा रही है."
पढ़ें- बाड़मेर में तेज अंधड़ तूफान से 132 केवी लाइन के टावर गिरे, ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई ठप
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सत्ताराम भाखर ने बताया, "अस्थाई कोविड स्वास्थ्य सहायकों के 1141 पदों पर भर्ती के लिए 2109 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे. इनकी दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पीजी महाविद्यालय में की जा रही है. दस्तावेज सत्यापन के पश्चात अभ्यार्थियों को मेरिट के आधार पर अस्थाई नियुक्ति दी जाएगी. नियुक्ति के तहत ग्राम स्तर पर एक, शहरी वार्ड में दो, पीएचसी पर एक और सीएचसी पर दो कोविड-19 स्वास्थ्य सहायक लगाए जाएंगे.