बाड़मेर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मुल्तानमल भीख चंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू सहित अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इसके पश्चात आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदन और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इसी कड़ी में दीप सिंह राणा द्वारा गौरवशाली परंपरा है वोट देव हजारों है. मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया. इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई फड़ और झांकी का भी प्रदर्शन किया गया.
पढ़ेंः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की दिलाई शपथ, वयोवृद्ध मतदाताओं का किया गया सम्मान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में मतदान आवश्यक है और उसी के आधार पर देश के विकास की दिशाएं निर्धारित होती है. सभी मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेषित करें.
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अंशदीप कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है और उसी के आधार पर देश की विकास की दिशा निर्धारित होती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता बिना भय, प्रलोभन, जाति, धर्म और भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग शत-प्रतिशत करें.
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतंत्र में भागीदारी की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम जुड़वाएं. इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरि कृष्ण आचार्य, प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी, तहसीलदार प्रेम सिंह नायब, तहसीलदार रामकुमार रामेश्वरी चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे.
पढ़ेंः मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं ने रैली निकाल जागरूकता का दिया संदेश
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के दौरान संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर बीएलओं, कार्मिकों और मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.