बाड़मेर. जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभिनव पहल की है. जिसके तहत कोरोना वॉरियर्स के रूप में शपथ लेने पर जिला प्रशासन की ओर से डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है.
बाड़मेर जिला प्रशासन द्वारा इस अभिनव पहल का युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसमें बढ़-चढ़कर युवा कोरोना वॉरियर्स के रूप में शपथ ले रहे हैं. जिसके बाद उन्हें डिजिटल कोरना वॉरियर्स प्रमाण पत्र भी मिल रहा है. जिसको लेकर बाड़मेर के लोगों में खासी उत्सुकता दिखाई रही है. जिला प्रशासन की ओर से कोराना रोकथाम के लिए ऑनलाइन कोरोना वॉरियर्स की 17 हजार से अधिक लोगों ने शपथ ले ली है.
ऑनलाइन कोरोना वायरस की शपथ लेने वाले ललित साऊ ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपने आप में एक अनूठी पहल की है, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में मैंने ऑनलाइन शपथ ली है. शपथ लेने के बाद एक जिम्मेदारी बन जाती है कि मैं बाड़मेर को कोरोना मुक्त रखने में सक्रिय भूमिका निभाऊंगा.
पढ़ेंः राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ऑनलाइन कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र जारी होने के बाद इसको डाउनलोड करने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं. जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़ रहे हैं और बाड़मेर को कराना मुक्त रखने की शपथ ले रहे हैं. हम सब मिलकर कोरोना को मात देने में जरुर कामयाब होंगे.