ETV Bharat / state

Action Against Discom Officers: किसान से 20 हजार रिश्वत लेने के आरोप में डिस्कॉम अधिकारी और कर्मचारी एपीओ - rajasthan hindi news

बाड़मेर में किसान से 20 हजार रिश्वत लेने के (20 thousand bribe from farmer in Barmer) आरोप में डिस्कॉम के जेईएन और तकनीकी सहायक को एपीओ (JEN & Technical Assistant of Discom APO) किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही किसान ने कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी से भी मामले की शिकायत की है.

Action Against Discom Officers
डिस्कॉम अधिकारी और कर्मचारी एपीओ
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 6:17 PM IST

बाड़मेर. जोधपुर विद्युत विभाग ने सिणधरी में कार्यरत JEN और तकनीकी सहायक को किसान से उगाही करने के आरोप में एपीओ (JEN & Technical Assistant of Discom APO) किया गया है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ करने के साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. सिणधरी के पास के गांव के रहने वाले राजाराम चौधरी ने शिकायत की थी कि विद्युत विभाग की टीम ने गलत बिजली कनेक्शन के नाम पर कार्रवाई की धमकी देकर रिश्वत मांगी और रिश्वत लेने के बाद ट्रांसफार्मर को वापस कर दिया.

जानकारी के अनुसार 25 तारीख को सिणधरी डिस्कॉम के अधिकारी आशीष बैरवा और तकनीकी सहायक रावता राम सुथार खेत में शाम 4:00 बजे कार्रवाई करने के लिए गए. किसान राजपाल चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि थ्री फेस कनेक्शन लीगली तौर पर चल रहा है लेकिन डिस्कॉम टीम आनन-फानन में ट्रांसफार्मर अपने कार्यालय उठा लाए. किसान का आरोप है कि इसके बाद उससे रिश्वत की राशि की मांग की गई. किसान ने आखिरकार थकहारकर ₹20,000 की रिश्वत दी (20 thousand bribe from farmer in Barmer) और अपना ट्रांसफार्मर छुड़ाकर ले आया.

पढ़ें. Rajasthan BJP Mission 2023 : भाजपा के 1100 मंडलों में शुरू हुई कार्यसमिति, पूनिया ने 'मिशन 2023' के लिए दिलाया विजय संकल्प...

अगले ही दिन किसान ने इस बात की जानकारी प्रधान और कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी को दे दी. इसके बाद किसान ने एसीबी और विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की. किसान की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर पर जांच की जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि डिस्कॉम के JEN और उसके साथी ने किसान राजपाल 20,000 रुपये की रिश्वत ली है. इसके बाद आज सीक्रेट ऑफ ऑफिशियल जोधपुर डिस्कॉम की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एपीओ किया. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने अब चुप्पी साध ली है.

बाड़मेर. जोधपुर विद्युत विभाग ने सिणधरी में कार्यरत JEN और तकनीकी सहायक को किसान से उगाही करने के आरोप में एपीओ (JEN & Technical Assistant of Discom APO) किया गया है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ करने के साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. सिणधरी के पास के गांव के रहने वाले राजाराम चौधरी ने शिकायत की थी कि विद्युत विभाग की टीम ने गलत बिजली कनेक्शन के नाम पर कार्रवाई की धमकी देकर रिश्वत मांगी और रिश्वत लेने के बाद ट्रांसफार्मर को वापस कर दिया.

जानकारी के अनुसार 25 तारीख को सिणधरी डिस्कॉम के अधिकारी आशीष बैरवा और तकनीकी सहायक रावता राम सुथार खेत में शाम 4:00 बजे कार्रवाई करने के लिए गए. किसान राजपाल चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि थ्री फेस कनेक्शन लीगली तौर पर चल रहा है लेकिन डिस्कॉम टीम आनन-फानन में ट्रांसफार्मर अपने कार्यालय उठा लाए. किसान का आरोप है कि इसके बाद उससे रिश्वत की राशि की मांग की गई. किसान ने आखिरकार थकहारकर ₹20,000 की रिश्वत दी (20 thousand bribe from farmer in Barmer) और अपना ट्रांसफार्मर छुड़ाकर ले आया.

पढ़ें. Rajasthan BJP Mission 2023 : भाजपा के 1100 मंडलों में शुरू हुई कार्यसमिति, पूनिया ने 'मिशन 2023' के लिए दिलाया विजय संकल्प...

अगले ही दिन किसान ने इस बात की जानकारी प्रधान और कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी को दे दी. इसके बाद किसान ने एसीबी और विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की. किसान की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर पर जांच की जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि डिस्कॉम के JEN और उसके साथी ने किसान राजपाल 20,000 रुपये की रिश्वत ली है. इसके बाद आज सीक्रेट ऑफ ऑफिशियल जोधपुर डिस्कॉम की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एपीओ किया. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने अब चुप्पी साध ली है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.