बाड़मेर. जिले के सबसे बड़ी पीजी कॉलेज के आगे पिछले लंबे समय से आए दिन ट्रकों का जमावड़ा रहता है. जिसके चलते कॉलेज आने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी ट्रक चालकों की लापरवाही के चलते ट्रक की चपेट में आकर छात्र घायल हो जाते हैं. इसको लेकर अब छात्रों में नाराजगी है. मंगलवार को कॉलेज के छात्रों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ट्रकों को हटाने की मांग की. जिस पर कलेक्टर ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
छात्र नेता प्रवीण सिंह ने बताया कि कॉलेज में रोजाना तीन हजार विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं. इस दौरान कॉलेज के मेन के आगे अवैध रूप से भारी वाहन खड़े रहते हैं. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. साथ ही इन वाहनों के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कॉलेज के आगे अवैध रूप से खड़े रहने वाले वाहनों को हटाने की मांग की. छात्र नेता ने कहा कि अगर इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सभी छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.