ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए धन संग्रह कर घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, नाबालिग हमलावर हिरासत में

बाड़मेर के ईटादा गांव में एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. हमले में व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसका आईसीयू में इलाज जारी है. फिलहाल, पीड़ित व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

क्राइम इन बाड़मेर  बाड़मेर न्यूज  राम मंदिर के लिए धन संग्रह  हमले में व्यक्ति घायल  Person injured in attack  Itada village in Barmer  Shots fired  Crime in Barmer  Barmer News  Collection of funds for Ram temple
व्यक्ति पर जानलेवा हमला...
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 2:11 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 6:48 AM IST

बाड़मेर. चौहटन थाना के ईटादा गांव में मंगलवार देर रात दौलत सिंह नाम के व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमला इतना खतरनाक था कि व्यक्ति के शरीर पर कई घाव लग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने धनाऊ डिस्पेंसरी में इलाज के बाद घायल व्यक्ति को बाड़मेर रेफर कर दिया. जहां पर आईसीयू में उसका इलाज जारी है.

व्यक्ति पर जानलेवा हमला...

पीड़ित का आरोप है कि राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला किया है. इस पूरे मामले में बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि दौलत सिंह पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से वार कर दिया था. जैसे इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने तुरंत ही मुख्य आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया है. वहीं अन्य आरोपियों के लिए भी पुलिस की ओर से टीमें गठित की गई है, फिलहाल, अभी तक की अनुसंधान में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार अब गई या कल गई...भाजपा प्रदेश की सेवा के लिए तैयार : कैलाश चौधरी

वहीं पुलिस के अनुसार दौलत सिंह बीजेपी और आरएसएस से जुड़ा है. राम मंदिर के लिए धन संग्रह का काम कर रहा है, लेकिन इस बात को लेकर कोई विवाद हुआ. ऐसा अभी तक की अनुसंधान में सामने नहीं आया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी है, जैसे ही पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी, उसके बाद आगे का अनुसंधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जालोर: सायला के पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

इलाज करने वाले डॉक्टरों के अनुसार मरीज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. क्योंकि शरीर पर कई घाव लग गए हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. सीटी स्कैन करने के बाद ही आगे के इलाज के बारे में बताया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि दौलत सिंह बीजेपी का कार्य करता है. वर्तमान में ईटादा गांव में राम मंदिर जनसंघ से जुड़ा हुआ है और इसीलिए इस पर हमला किया गया है. हम पुलिस से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करे. मेघवाल के अनुसार इस घटना के बाद बीजेपी सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके से आक्रोश है.

बाड़मेर. चौहटन थाना के ईटादा गांव में मंगलवार देर रात दौलत सिंह नाम के व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमला इतना खतरनाक था कि व्यक्ति के शरीर पर कई घाव लग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने धनाऊ डिस्पेंसरी में इलाज के बाद घायल व्यक्ति को बाड़मेर रेफर कर दिया. जहां पर आईसीयू में उसका इलाज जारी है.

व्यक्ति पर जानलेवा हमला...

पीड़ित का आरोप है कि राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला किया है. इस पूरे मामले में बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि दौलत सिंह पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से वार कर दिया था. जैसे इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने तुरंत ही मुख्य आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया है. वहीं अन्य आरोपियों के लिए भी पुलिस की ओर से टीमें गठित की गई है, फिलहाल, अभी तक की अनुसंधान में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार अब गई या कल गई...भाजपा प्रदेश की सेवा के लिए तैयार : कैलाश चौधरी

वहीं पुलिस के अनुसार दौलत सिंह बीजेपी और आरएसएस से जुड़ा है. राम मंदिर के लिए धन संग्रह का काम कर रहा है, लेकिन इस बात को लेकर कोई विवाद हुआ. ऐसा अभी तक की अनुसंधान में सामने नहीं आया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी है, जैसे ही पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी, उसके बाद आगे का अनुसंधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जालोर: सायला के पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

इलाज करने वाले डॉक्टरों के अनुसार मरीज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. क्योंकि शरीर पर कई घाव लग गए हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. सीटी स्कैन करने के बाद ही आगे के इलाज के बारे में बताया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि दौलत सिंह बीजेपी का कार्य करता है. वर्तमान में ईटादा गांव में राम मंदिर जनसंघ से जुड़ा हुआ है और इसीलिए इस पर हमला किया गया है. हम पुलिस से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करे. मेघवाल के अनुसार इस घटना के बाद बीजेपी सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके से आक्रोश है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.