बाड़मेर. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित गरल गांव में एक 65 साल का बुजुर्ग किरताराम सोमवार सवेरे से ही लापता हो गया था. जिसकी काफी तलाश की गई. जिस पर गांव के एक कुएं के पास बुजुर्ग के कपड़े और जूते मिले. जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि बुजुर्ग कुएं में गिर गया होगा.
जिसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रशासन को दी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की तलाश के लिए सिविल डिफेंस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुएं में कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पढ़ेंः बाड़मेर: घर से लापता बुजुर्ग के कुएं के पास मिले कपड़े और जूते, सर्च ऑपरेशन जारी
जिसके बाद सोमवार देर शाम बुजुर्ग के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में शव को रखवाया गया. वहीं, आज मंगलवार सवेरे बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार कल सोमवार को सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 65 साल का बुजुर्ग किरताराम घर से लापता है, लेकिन उसके जूते और कपड़े गांव के कुएं के पास मिले हैं. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस और सिविल डिफेंस की ओर से बुजुर्ग की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. करीबन 9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार देर शाम बुजुर्ग का शव मिला.
पढ़ेंः बेटा न होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाला...पीड़िता ने लगाई एसपी से गुहार
किरताराम के पुत्र देवाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने गांव के कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.