ETV Bharat / state

बाड़मेर: टांके कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या - Body of couple in Sewana

19 वर्षीय प्रेमी जोड़े ने टांके में कुदकर आत्महत्या कर ली. स्थानिय लोगों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

barmer news, बाड़मेर में प्रेमी युगल का शव, सिवाना में प्रेमी युगल का शव, बाड़मेर प्रेमी युगल आत्महत्या मामला
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 3:38 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती और युवक ने टांके में कुदकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि हम सपरिवार बीती रात खाना खाकर सो गये थे. वहीं सवेरे उठने पर मेरी 19 वर्षीय बेटी घर में नहीं थी, जिसके बाद हमने उसे इधर-उधर ढूंढा पर वो नहीं मिली.

टांके में मिला प्रेमी युगल का शव

इसी दरमियान मृतक लड़के के पिता मृतक लड़की के घर पहुंचकर बताते है कि उनका भी लड़का घर से लापता है, वहीं दोनों के घर वालों ने इधर-उधर दोनो की तलाशी की. इसी दौरान सुचना मिली की गांव के सरहद से जाने वाली रोड पर खेतों के पास सड़क के किनारे बने सरकारी टांके के पास स्वेटर, जैकेट, दो मोबाइल, लड़के के बूट और लड़की के चप्पल मिली. जिसकी पहचान परिजनों की ओर से की गई है.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 7 महीने से चल रहा फरार आरोपी, दोस्त की हत्या में है वांछित

स्थानिय लोगों की सुचना पर समदड़ी पुलिस थाने के एएसआई भंवरसिंह उदावत और मंडली थानाधिकारी हरसन देवासी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से टांके से शवों को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया. साथ ही शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां चिकित्सकों की ओर से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं प्रथम दृश्य में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग के चलते होना बताया जा रहा है.

सिवाना (बाड़मेर). पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती और युवक ने टांके में कुदकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि हम सपरिवार बीती रात खाना खाकर सो गये थे. वहीं सवेरे उठने पर मेरी 19 वर्षीय बेटी घर में नहीं थी, जिसके बाद हमने उसे इधर-उधर ढूंढा पर वो नहीं मिली.

टांके में मिला प्रेमी युगल का शव

इसी दरमियान मृतक लड़के के पिता मृतक लड़की के घर पहुंचकर बताते है कि उनका भी लड़का घर से लापता है, वहीं दोनों के घर वालों ने इधर-उधर दोनो की तलाशी की. इसी दौरान सुचना मिली की गांव के सरहद से जाने वाली रोड पर खेतों के पास सड़क के किनारे बने सरकारी टांके के पास स्वेटर, जैकेट, दो मोबाइल, लड़के के बूट और लड़की के चप्पल मिली. जिसकी पहचान परिजनों की ओर से की गई है.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 7 महीने से चल रहा फरार आरोपी, दोस्त की हत्या में है वांछित

स्थानिय लोगों की सुचना पर समदड़ी पुलिस थाने के एएसआई भंवरसिंह उदावत और मंडली थानाधिकारी हरसन देवासी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से टांके से शवों को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया. साथ ही शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां चिकित्सकों की ओर से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं प्रथम दृश्य में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग के चलते होना बताया जा रहा है.

Intro:rj_bmr_aatmhatyaa_av_rjc10098

प्रेमी युगल ने टांके में कूदकर की आत्महत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंन्दा पुत्री गेपरराम जाति देवासी निवासी सुरपुरा उम्र 19 वर्ष व हुकमाराम पुत्र सोनाराम भील निवासी सुरपुरा उम्र 19 वर्ष ने रानीदेशीपुरा सरहद में बने सरकारी टांके मे कुदकर आत्महत्या कर ली।

Body:सिवाना(बाड़मेर) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समदड़ी क्षेत्र के सुरपुरा निवासी गेपरराम देवासी ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनकी लड़की चंद्रा 19 वर्ष जो सपरिवार बीती रात खाना खाकर सो गये थे। वही सवेरे उठने पर गेपरराम की पत्नी ने उनके पति को बताया कि उनकी बेटी चंन्दा घर में बिस्तर पर नहीं है, वही बेटी घर में नहीं मिलने पर पास-पड़ोस व इधर-उधर ढूंढने पर भी नहीं मिली,

इसी दरमियान मृतक लड़के हुकमाराम के पिता सोनाराम भील भी गेपरराम देवासी के घर पहुंचकर बताते हैं कि उनका भी लड़का घर से लापता है, वही लड़की व लड़के वाले के घर वालों ने इधर-उधर दोनो तलाशी की उसी दौरान सुचना मिली की रानी देशीपुरा गांव सरहद से जाने वाली ग्रेवल सड़क रोड रावली ढाणी पुरोहितों के खेतों के पास सड़क के किनारे बने सरकारी टांके के पास लड़की का स्वेटर व लड़के का जैकेट के साथ दो मोबाइल व लड़के के बूट व लड़की के चप्पल मिले जिसे परिजनों द्वारा पहचान कर लिया गया, वही समदड़ी पुलिस थाने के एएसआई भंवरसिंह उदावत व मंडली थानाधिकारी हरसन देवासी ने मौके पर पहुंचकर टांके से ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर कब्जे में लेकर समदड़ी कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गये, वही प्रथम दृश्य आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग के चलते होना बताया जा रहा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.