सिवाना(बाड़मेर). सिवाना कस्बे में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान में फांसी के फंदे से लटका हुआ युवक का शव (Dead body of a young man found hanging from the noose) मिला. सूचना मिलने पर मौके पर सिवाना पुलिस पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतरवा कर रखवाया. पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार मृतक मुस्तकीन कुरेशी गांव बलाड़, ब्यावर का निवासी है. वह लंबे समय से बिजली का काम कर रहा था. मृतक के भाई अजहरूद्दीन ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके छोटे भाई ने 3 मई को मोबाइल पर बात कर बताया था कि ठेकेदार ने तीन महीने के बकाया पैसे नहीं दिए. इस कारण ईद पर घर नहीं आ पाऊंगा. वहीं रिपोर्ट में रिपोर्ट में मृतक के भाई ने कई गंभीर आरोप भी ठेकेदार पर लगाए. परिजन बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाने ओर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर अड़े हुए है. वहीं घटना को लेकर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों की समझाइश की. लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े हुए रहे. देर शाम होने से मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. वहीं सवेरे मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढ़े:चित्तौड़गढ़ में बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटकी मां, जांच में जुटी पुलिस