ETV Bharat / state

बाड़मेरः बालोतरा के इस इलाके में कर्फ्यू...कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित - etv bharat news

बालोतरा के ग्राम पंचायत सिणेर के राजस्व ग्राम वालियाना में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव में जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ने नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के निर्देश जारी किए है.

बालोतरा न्यूज़,  बाड़मेर न्यूज़,  ग्राम वालियाना में कर्फ्यू,  जीरो मोबिलिटी घोषित,  Balotra News,  Barmer News,  Curfew in village Valiana,  Zero mobility declared
बालोतरा के वालियाना में कर्फ्यू
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:50 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिणेर के राजस्व ग्राम वालियाना में बुधवार को कोरोना का पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गांव वालियाना में जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू लगाया है.

बालोतरा न्यूज़,  बाड़मेर न्यूज़,  ग्राम वालियाना में कर्फ्यू,  जीरो मोबिलिटी घोषित,  Balotra News,  Barmer News,  Curfew in village Valiana,  Zero mobility declared
बालोतरा के वालियाना में कर्फ्यू

इस पर जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में सिवाना तहसील की सिणेर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम वालियाना में कोरोना वायरस का संक्रमित पाए जाने से यहां कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका है. जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन और लोकशांति को खतरा हो सकता है. उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में गांव वालियाना की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा और केन्द्रीय लोक शान्ति बनाए रखने की दृष्टि से धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी जॉन घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें- बाड़मेर में 8 कोरोना पॉजिटिव, सभी प्रवासी

साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति ने आदेश का पालन नहीं किया तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 और राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत करवाई की जाएगी.

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिणेर के राजस्व ग्राम वालियाना में बुधवार को कोरोना का पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गांव वालियाना में जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू लगाया है.

बालोतरा न्यूज़,  बाड़मेर न्यूज़,  ग्राम वालियाना में कर्फ्यू,  जीरो मोबिलिटी घोषित,  Balotra News,  Barmer News,  Curfew in village Valiana,  Zero mobility declared
बालोतरा के वालियाना में कर्फ्यू

इस पर जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में सिवाना तहसील की सिणेर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम वालियाना में कोरोना वायरस का संक्रमित पाए जाने से यहां कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका है. जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन और लोकशांति को खतरा हो सकता है. उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में गांव वालियाना की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा और केन्द्रीय लोक शान्ति बनाए रखने की दृष्टि से धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी जॉन घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें- बाड़मेर में 8 कोरोना पॉजिटिव, सभी प्रवासी

साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति ने आदेश का पालन नहीं किया तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 और राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत करवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.