बाड़मेर. एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया की जैन समाज के दानदाता उमचन्द जैन ने 100 वर्ष पहल बाड़मेर में पानी की भारी किलत को देखते हुए बाड़मेर वासियों को मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए कुआ खुदवाया था. उन्होंने इसे शिव मार्ग पर जैन संघ को सुपूर्द किया था. जैन संघ शुरू से कुए का संचालन करता रहा और आमजन सहित पशुओं को पानी उपलब्ध करवाता रहा.
ये भी पढ़ें: Exclusive: मुर्गियों को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए नियमित रूप से पॉल्ट्री फार्म में सफाई, स्प्रे करें: डॉ. खरे
लेकिन इस बीच प्रहलाद माली नाम के व्यक्ति ने उस पर अनाधिकृत कब्जा कर लिया और पानी पैसों में बेचना शुरू कर दिया. जैन समाज ने विरोध किया तो प्रहलाद ने इस मामले को अदालत मे घसीटा और जैन समाज के विरुद्ध स्टे की मांग की.
ये भी पढ़ें: ई-ऑक्शन से होगी 60 रॉयल्टी ठेकों की नीलामी, प्रदेश को मिलेगा 481 करोड़ से अधिक का राजस्व
लेकिन अदालत ने उसके विरुद्ध निर्णय दिया जिसके बाद जैन समाज ने प्रहलाद के कब्जे को हटाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट में उमचन्द के पौत्र एडवोकेट सुरतानमल जैन और बाद में उनके पुत्र जेठमल जैन ने इस कुएं के मालिकाना हक की लड़ाई करीबन 30 सालों तक अदालत में लड़ी जिसके बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है.