बायतु (बाड़मेर). कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे कर्मवीर योद्धाओं का रविवार को भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि और जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बायतु पनजी के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने साफा बांध कर मालार्पण और पुष्पवर्षा कर सभी योद्धाओ को शॉल भेंट कर सम्मान किया.
भाजपा प्रदेश सदस्य और जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन के चलते कोरोना को हराने के लिए दिन रात सभी विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहे है. इनमें एक वर्ग और भी है वो है शिक्षक. जो अपनी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. शिक्षा के साथ साथ जनता को जागरूक करने और प्रवासियों के समझाइस और उनको नियमों की पूर्ण पालना करवाने में अहम भूमिका निभा रहे है. अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा में जुड़े कर्मवीरों का जितना सम्मान किया जाए उतना कम है.
इसी क्रम में रविवार को ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, पटवारी, शिक्षकों, आशासहयोगनी, जलदाय विभाग कर्मचारी, बिजली विभाग कर्मचारी, ग्राम रोजगार सहायक, सेवा में जुड़े ग्रामीणों का सम्मान किया गया.
पढ़ें- बाड़मेर से 1200 मजदूरों को लेकर बिहार रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर वापसी की चेहरों पर दिखी खुशी
बायतु पनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर और कोरोना कर्मवीरों का साफा, माल्यापर्ण कर फूलों से सम्मान किया गया और भामाशाह की ओर से सभी को शॉल भेंट की गयी. स्कूल प्रधनाचार्य महेन्द्र कुमार ने कहा कि आज शिक्षकों का सम्मान कर उनका हौसला अफजाई कर सेवा में लगे शिक्षकों को एक नई ताकत मिली है.
भामाशाह हुकमाराम सारण ने सभी ग्रामीणों से अपील कर कहा कि अति जरूरी काम के अलावा घरों से नहीं निकलें और सरकार के निर्देश का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ने में अपनी भूमिका निभाए. हम इस महामारी पर जल्दी ही जीत हासिल करेंगे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि और जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, निगरानी समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, ANM खमादेवी, कमला देवी, पटवारी भोपा राम, ग्राम विकास अधिकारी अमृतलाल खत्री, सरपंच रिड़मलराम, भामाशाह हुकमाराम सारण, जोगेंद्र मूढ़, रामाराम, कुम्भाराम सिहौल, रेखा राम भाम्भू सहित सभी सेवा कर्मी मौजूद रहे.