बाड़मेर पहुंची 50 हजार कोरोना वैक्सीन, सोमवार से टीकाकरण अभियान में आएगी तेजी - राजस्थान की ताजा खबरें
बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान भी प्रभावित हुआ. अब जिले को करीब 50 हजार वैक्सीन मिली हैं जिससे सोमवार से टीकाकरण अभियान में एक बार फिर से तेजी आएगी.
बाड़मेर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के की वजह से लगातार टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान धीमा पड़ गया था. जिस वजह से कई सेंटरों पर टीकाकरण बंद करना पड़ा था. इन सबके बीच अब राहत की खबर सामने आई है. करीब 50 हजार टीके मिले हैं इससे अब एक बार फिर टीकाकरण अभियान को बल मिलेगा.
सोमवार से टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर कोरोना के टीके लगाने पर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते कई टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को जिले में 10 हजार वैक्सीन आई थी 6 दिन बाद करीब 50 हजार वैक्सीन और मिली हैं.
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, निजी लैब में अब 350 रुपए में होगा कोरोना टेस्ट
उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के कारण टीकाकरण की गति बहुत धीमी चल रही थी. शनिवार को सबसे कम 970 कोरोना के टीके लगाए गए थे. वहीं जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 204 सेंटर बनाए गए थे. वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा नहीं मिलने के कारण अधिकांश सेंटर बंद पड़े थे. अब करीब 50 हजार वैक्सीन मिलने के बाद सभी सेंटरों पर वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है. सोमवार से टीकाकरण अभियान में तेजी देखने को मिलेगी.