बाड़मेर. कोतवाली थाना इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, परिजनों की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. जो बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में दो दिन से भर्ती थे. वहीं मृतक व्यक्ति अपने पिता की दो दिनों से जिला अस्पताल में देखरेख कर रहा था. सोमवार को मृतक व्यक्ति की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद मंगलवार को व्यक्ति ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: नागौर में मालगाड़ी के आगे कूदकर 20 साल के युवक ने दी जान
कोतवाली थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश के मुताबिक, सूचना मिली थी कि किसी ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे. परिजनों की ओर से मौखिक रूप से बताया गया है, मृतक के पिता दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद कल ही मृतक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई और मंगलवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. जैसी परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.