बाड़मेर. शहर के बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा लगाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. बता दें कि रविवार को अम्बेड़कर सेवा समिति की ओर से शहर में महारैली निकाली गई. जिसके बाद उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
बता दें कि अम्बेड़कर सेवा समिति की ओर से महारैली के आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए हुए नजर आए. जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी, जिससे शहर का वातावरण शान्ति प्रिय बना रहे.
क्या है मामला
दरअसल, बालोतरा में नगरपरिषद की ओर से पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा नगरपरिषद के दूसरे उद्यान में लगाई जा रही हैं .जिसका पिछले दस दिनों से अम्बेड़कर सेवा समिति विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि नगरपरिषद के परिसर में बाबा साहब अम्बेड़कर के अलावा अन्य किसी की भी प्रतिमा नहीं लगने दी जाएगी. बता दें कि दोनों ओर से मूर्ति लगाने और नहीं लगाने को लेकर कई बार उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है.
इसी के चलते रविवारको अम्बेडकर सेवा समिति ने शहर में मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर अपना विरोध जताया . जब रैली उपखण्ड कार्यालय पहुंची तो वहां सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त देखने को मिले. इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद मानवेन्द्र परिहार, मालाराम बावरी, गोविंद मेघवाल के साथ अम्बेड़कर सेवा समिति के बाबूलाल नामा, श्याम डांगी, किरण कुमार, भंवरलाल मेघवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इससे पूर्व समिति की ओर से सभा का भी आयोजन किया गया. जिसे कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि हठधर्मिता के चलते जिस प्रकार का शहर में कार्य किया जा रहा है वो गलत है. प्रशासन को दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह निकालते हुए सामंजस्य बिठाने की कोशिश करनी चाहिए. इस मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को भेजी गई है. नगरपरिषद से पत्रावलियों के माध्यम से जानकारी भी ली गई. वहीं प्रशासन की ओर से शहर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.