ETV Bharat / state

बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष की मूर्ती लगाने के विरोध में अम्बेड़कर सेवा समिति ने निकाली महारैली, सौंपा ज्ञापन - भारतीय जनता पार्टी

बाड़मेर में बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. बता दें कि रविवार को अम्बेड़कर सेवा समिति की ओर से शहर में महारैली निकालते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

शहर में प्रतिमा लगाने काे लेकर विवाद
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 4:02 AM IST


बाड़मेर. शहर के बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा लगाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. बता दें कि रविवार को अम्बेड़कर सेवा समिति की ओर से शहर में महारैली निकाली गई. जिसके बाद उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

शहर में प्रतिमा लगाने काे लेकर विवाद

बता दें कि अम्बेड़कर सेवा समिति की ओर से महारैली के आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए हुए नजर आए. जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी, जिससे शहर का वातावरण शान्ति प्रिय बना रहे.

क्या है मामला

दरअसल, बालोतरा में नगरपरिषद की ओर से पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा नगरपरिषद के दूसरे उद्यान में लगाई जा रही हैं .जिसका पिछले दस दिनों से अम्बेड़कर सेवा समिति विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि नगरपरिषद के परिसर में बाबा साहब अम्बेड़कर के अलावा अन्य किसी की भी प्रतिमा नहीं लगने दी जाएगी. बता दें कि दोनों ओर से मूर्ति लगाने और नहीं लगाने को लेकर कई बार उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है.

इसी के चलते रविवारको अम्बेडकर सेवा समिति ने शहर में मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर अपना विरोध जताया . जब रैली उपखण्ड कार्यालय पहुंची तो वहां सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त देखने को मिले. इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद मानवेन्द्र परिहार, मालाराम बावरी, गोविंद मेघवाल के साथ अम्बेड़कर सेवा समिति के बाबूलाल नामा, श्याम डांगी, किरण कुमार, भंवरलाल मेघवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इससे पूर्व समिति की ओर से सभा का भी आयोजन किया गया. जिसे कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि हठधर्मिता के चलते जिस प्रकार का शहर में कार्य किया जा रहा है वो गलत है. प्रशासन को दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह निकालते हुए सामंजस्य बिठाने की कोशिश करनी चाहिए. इस मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को भेजी गई है. नगरपरिषद से पत्रावलियों के माध्यम से जानकारी भी ली गई. वहीं प्रशासन की ओर से शहर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.


बाड़मेर. शहर के बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा लगाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. बता दें कि रविवार को अम्बेड़कर सेवा समिति की ओर से शहर में महारैली निकाली गई. जिसके बाद उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

शहर में प्रतिमा लगाने काे लेकर विवाद

बता दें कि अम्बेड़कर सेवा समिति की ओर से महारैली के आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए हुए नजर आए. जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी, जिससे शहर का वातावरण शान्ति प्रिय बना रहे.

क्या है मामला

दरअसल, बालोतरा में नगरपरिषद की ओर से पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा नगरपरिषद के दूसरे उद्यान में लगाई जा रही हैं .जिसका पिछले दस दिनों से अम्बेड़कर सेवा समिति विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि नगरपरिषद के परिसर में बाबा साहब अम्बेड़कर के अलावा अन्य किसी की भी प्रतिमा नहीं लगने दी जाएगी. बता दें कि दोनों ओर से मूर्ति लगाने और नहीं लगाने को लेकर कई बार उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है.

इसी के चलते रविवारको अम्बेडकर सेवा समिति ने शहर में मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर अपना विरोध जताया . जब रैली उपखण्ड कार्यालय पहुंची तो वहां सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त देखने को मिले. इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद मानवेन्द्र परिहार, मालाराम बावरी, गोविंद मेघवाल के साथ अम्बेड़कर सेवा समिति के बाबूलाल नामा, श्याम डांगी, किरण कुमार, भंवरलाल मेघवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इससे पूर्व समिति की ओर से सभा का भी आयोजन किया गया. जिसे कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि हठधर्मिता के चलते जिस प्रकार का शहर में कार्य किया जा रहा है वो गलत है. प्रशासन को दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह निकालते हुए सामंजस्य बिठाने की कोशिश करनी चाहिए. इस मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को भेजी गई है. नगरपरिषद से पत्रावलियों के माध्यम से जानकारी भी ली गई. वहीं प्रशासन की ओर से शहर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.

Intro:rj_bmr_prtima_virodh_gayapan_avbb_rjc10097


शहर में प्रतिमा लगाने का विवाद थमने का नही ले रहा नाम , सेकड़ो लोगो ने रैली निकाल उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बालोतरा- शहर में प्रतिमा लगाने का विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा हैं । रविवार को अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से शहर में महारैली निकालते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से महारैली के आयोजन को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए हुए नजर आए। जगह जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई जिससे शहर का वातावरण शान्ति प्रिय बना रहे। Body:मामला यह है कि बालोतरा में नगरपरिषद द्वारा पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा नगरपरिषद के दूसरे उद्यान में लगाई जा रही हैं जिसका पिछले दस दिनों से अम्बेडकर सेवा समिति विरोध कर रही हैं उनका कहना कि नगरपरिषद के परिसर में बाबा साहब अम्बेडकर के अलावा अन्य किसी की भी प्रतिमा नही लगने दी जाएगी। जंहा दोनों ओर से मूर्ति लगाने व नही लगाने को लेकर कई बार उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। डॉ अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से शहर में मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर अपना विरोध जताया गया। जब रैली उपखण्ड कार्यालय पहुंची तो वहां सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए नजर आए। इस दौरान पूर्व
मंत्री अमराराम चौधरी, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद मानवेन्द्र परिहार, मालाराम बावरी, गोविंद मेघवाल के साथ अम्बेडकर सेवा समिति के बाबूलाल नामा, श्याम डांगी, किरण कुमार, भंवरलाल मेघवाल सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व समिति द्वारा सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि हठधर्मिता के चलते इस प्रकार का शहर में कार्य किया जा रहा है वो गलत प्रशासन को दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह निकालते हुए सामंजस्य बिठाने की कोशिश करनी चाहिए। इस मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को भेजी गई है नगरपरिषद से पत्रावलियों के माध्यम से जानकारी भी ली गई। प्रशासन की ओर से शहर में शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील की गई।


बाइट- 1 अमराराम चौधरी पूर्व राजस्वमंत्री
बाइट - 2 रोहित कुमार उपखण्ड अधिकारी बालोतराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.