बाड़मेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को नेशनल हाईवे-68 पर सनावड़ा गांव में ट्रेलर और कंटेनर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में यूपी निवासी कंटेनर चालक की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. शनिवार को मृतक के परिजन बाड़मेर पहुंचे और परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें- सेना के 1 जवान की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 68 पर शुक्रवार शाम को सनावड़ा गांव के पास कंटेनर और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में कंटेनर चालक दधिबल (24) निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी.
वहीं, घटना के दूसरे दिन शनिवार को मृतक के परिजन बाड़मेर पहुंचे. परिजनों ने ट्रेलर चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर हादसा करने का आरोप लगाया. मृतक के परिजनों ने मामले को लेकर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
एएसआई शेरा राम ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
बालिकाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दिया परामर्श
बाड़मेर जिले के सबसे बड़े बालिका विद्यालय में शनिवार को किशोरी दिवस के अवसर पर बालिकाओं को स्वास्थ्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बालिकाओं को परामर्श दिया. छात्राओं ने एनीमिया एवं किशोरावस्था संबंधित परिवर्तन से आने वाली समस्याओं आदि के बारे में प्रश्नोत्तरी में बढ़ चढ़कर भाग लिया.