सिवाना (बाड़मेर). वैश्विक महामारी कोविड-19 में पुलिसकर्मी भी अपना बखूबी फर्ज निभा रहे हैं. बाड़मेर जिले के सिवाना पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस के एक सिपाही की आज 16 अप्रैल को शादी होने वाली थी, जो स्थगित कर दी. सिपाही ने बताया कि फर्ज से बड़ी कोई रस्म नहीं होती.
बाड़मेर जिले के नवातला जैतमाल गांव (चौहटन) के रहने वाले जांबाज पुलिस सिपाही मोहन सिंह कोरोना के खिलाफ अपना बखूबी फर्ज निभा रहे हैं. इस समय वे सिवाना थाने में तैनात हैं. उन्होंने अपने घर पर संदेश भेजा कि 16 अप्रैल को होने वाली मेरी शादी स्थगित कर दी जाए और जब तक कोरोना से देश को निजात नहीं मिल जाती, तब तक वह विवाह की रस्में निभाने अपने गांव नहीं आएंगे. सिवाना पुलिस प्रशासन भी इस फैसले के लिए सिपाही मोहन सिंह की सराहना कर रहा है.
पुलिस कांस्टेबल मोहन सिंह ने बताया, कि इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी के कारण लगातार ड्यूटी होने के कारण उन्होंने अपना विवाह स्थगित किया है. उनका कहना है कि इस समय खुद के बजाय उनकी जिम्मेदारी आम नागरिकों के लिए अधिक है. लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना है. साथ ही विभाग और शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करना है, ताकि देश सेवा करके अपना फर्ज निभा सकूं.