बाड़मेर.पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए बाड़मेर पहुंचे है. हरीश चौधरी मिलने के लिए कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के (Harish Chaudhary met Minister Hemaram) घर पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच जिले के विकास को लेकर बातचीत हुई.
इस बात की जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. हरीश चौधरी ने लिखा कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हेमाराम चौधरी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी और बाड़मेर जिले के विकास के बारे में चर्चा की. पिछले लंबे समय से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी पंजाब में प्रभारी बनाए जाने के बाद लगातार पंजाब ही रहे. शुक्रवार देर रात हरीश चौधरी अपने गृह जिले बाड़मेर में आए है.
इस दौरान हरीश चौधरी ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. वन एंव पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी से मुलाकात के दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी हरीश चौधरी भी साथ थे. गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस की राजस्थान में सरकार बनने के बाद हरीश चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. जिसके बाद से ही हेमाराम चौधरी खफा चल रहे थे. कैबिनेट का विस्तार हुआ हेमाराम चौधरी को मंत्री बनाया गया. हरीश चौधरी ने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया था.