ETV Bharat / state

कोबरा मैन के नाम से मशहूर दीपक सेन निकला तस्कर, पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध के साथ दबोचा - Barmer latest news

बाड़मेर पुलिस ने कोबरा मैन के नाम से चर्चित सांपों को रेस्क्यू करने वाले दीपक सेन को अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक किलो 500 ग्राम अफीम भी बरामद हुआ है.

cobra man caught with 1 kg 500 grams of illegal opium milk
कोबरा मैन गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 5:02 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा मैन के नाम से मशहूर दीपक सेन गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक बड़ा तस्कर है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद (cobra man caught with 1 kg 500 grams of illegal opium milk) किया है. उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

पिछले 4-5 सालों से बाड़मेर में किसी भी घर में सांप निकलने पर लोगों की जुबान पर दीपक सेन का नाम ही आता है. दीपक सांप को पकड़कर उसे बाहर झाड़ियों में छोड़ देता था. इस तरह से दीपक बाड़मेर में 'कोबरा मैन' के नाम से मशहूर हो गया. इसके साथ ही वह बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी देता है. लेकिन असली कहानी कुछ और ही है. दीपक इन सब की आड़ में तस्करी का काम करता है जिसकी पुलिस को भनक लग गई. पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया.

पढ़ें. राजस्थान के इस शख्स की है सापों से दोस्ती, लोग बोलते हैं 'स्नेक मैन'

पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दीपक सेन पुत्र प्रभूलाल जाति नाई निवासी उदयपुर जो बाड़मेर शहर में सांप पकड़ने और मार्शल आर्ट्स के काम के साथ अवैध अफीम बेचने का काम करता है. वह आज बाड़मेर शहर में भारी मात्रा में अफीम का दूध लेकर बेचने आ रहा है. इस पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए दीपक सेन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा मैन के नाम से मशहूर दीपक सेन गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक बड़ा तस्कर है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद (cobra man caught with 1 kg 500 grams of illegal opium milk) किया है. उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

पिछले 4-5 सालों से बाड़मेर में किसी भी घर में सांप निकलने पर लोगों की जुबान पर दीपक सेन का नाम ही आता है. दीपक सांप को पकड़कर उसे बाहर झाड़ियों में छोड़ देता था. इस तरह से दीपक बाड़मेर में 'कोबरा मैन' के नाम से मशहूर हो गया. इसके साथ ही वह बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी देता है. लेकिन असली कहानी कुछ और ही है. दीपक इन सब की आड़ में तस्करी का काम करता है जिसकी पुलिस को भनक लग गई. पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया.

पढ़ें. राजस्थान के इस शख्स की है सापों से दोस्ती, लोग बोलते हैं 'स्नेक मैन'

पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दीपक सेन पुत्र प्रभूलाल जाति नाई निवासी उदयपुर जो बाड़मेर शहर में सांप पकड़ने और मार्शल आर्ट्स के काम के साथ अवैध अफीम बेचने का काम करता है. वह आज बाड़मेर शहर में भारी मात्रा में अफीम का दूध लेकर बेचने आ रहा है. इस पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए दीपक सेन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.