बाड़मेर. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते डोर-टू-डोर सर्वे करवाया जा रहा है. वैक्सीनेशन पर भी विशेष बल दिया जा रहा है. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर और डोर-टू-डोर सर्वे में लगी जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई, आरसीएचओ डॉ. प्रीत महिंदर, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ पंकज सुथार, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. हरदान, जिला आशा को-ऑर्डिनेटर राकेश भाटी ने वैक्सीनेशन सेंटर और डोर-टू-डोर सर्वे में लगी टीमों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंस हाथ की सफाई और मास्क पहनने को लेकर जागरुक किया. इस मौके पर आशा सहयोगिनी द्रोपती, सुरजा, प्रेमलता और नीतू दवे उपस्थित रहे.
जानिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातें
बता दें कि, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रह हैं. देश में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जब तक इसकी कोई नियत दवा नहीं आ जाती तब तक वैक्सीन, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई बरतना ही इससे बचाव का सबसे कारगर तरीका है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ठीक से हाथ धोना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि हाथों से ही संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. वहीं, हाथ धोने में ज्यादातर लोग अक्सर लापरवाही बरतते हैं, हाथ धोना सामान्य बात है और बहुत आसान है, लेकिन अधिकतर लोगों को हाथ धोने का सही तरीका ही नहीं अपनाते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन तक और अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) से लेकर विभिन्न देशों की स्वास्थ्य एजेंसियों ने लोगों को हैंड हाईजीन पर अधिक जोर देने को कहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान लोगों को हाथ की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग की महत्व बताई और लोगों को जागरुक किया. इस दौरान अनेक कोविड- 19 नेशन सेंटर पर टीका कर्मियों ने हाथ सेनेटाइज कर इसकी महत्ता बताई और आशा और एएनएम ने घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में भी जागरुक किया.