बाड़मेर. शहर के सिणधरी चौराहे फ्लाईओवर पर सेना के ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना बुधवार शाम की है. जिसके बाद मृतकों के शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. गुरुवार को मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए.
दरअसल, बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे ओवरब्रिज पर बुधवार शाम को बाइक पर सवार दो युवक गलत दिशा से फ्लाईओवर पर चढ़े. फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे सेना के ट्रक को देखकर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे बाइक सवार ट्रक से भिड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ेंः बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती
शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार शाम सिणधरी चौराहे ओवरब्रिज पर बाइक सवार गलत दिशा से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे सेना के ट्रक को देखकर संतुलन खो दिया. जिससे यह हादसा हो गया. मृतकों की शिनाख्त मदन सोनी (27), नरेश मेघवाल (21) के रूप में की गई है. गुरुवार को मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही पुलिस भी उक्त मामले की जांच में जुट गई है.