बाड़मेर. जिले में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करके चांदी फोड़ रहे हैं. हाल ही में बाड़मेर नगर परिषद की हुई बोर्ड मीटिंग में भी शहर में हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को बड़ी जोर से उठाया गया था. इसके साथ ही लगातार शहर में हो रही अतिक्रमण की शिकायतों के बाद अब नगर परिषद भी हरकत में आ गया है.
इसके अलावा नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने शहर के इंदिरा नगर, खत्रियों का वास, राईका बालिका छात्रावास के आसपास के कई जगहों पर अतिक्रमण को चिन्हित किया है.
नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा के अनुसार 1444 खसरा नंबर में शुक्रवार को नगर परिषद की टीम की ओर से नगर परिषद के स्वामित्व की जमीन पर अवैध रूप से कच्चे पक्के निर्माण कार्य करवाकर उन पर कब्जा कर लिया गया है. जिन्हें चिन्हित किया गया है. वहीं, आवासीय घरों के मालिकों को नोटिस भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के स्वामित्व की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को नगर परिषद की ओर से हटाया जाएगा.
पढ़ें: OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग
इसके साथ ही कई लोगों को नोटिस भी दिए गए हैं, वह उन नोटिस का जवाब देंगे. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बाड़मेर नगर परिषद की ओर से खसरा नंबर 1468 में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब नगर परिषद कड़ी कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है. नगर परिषद की टीम की ओर से शुक्रवार को कई कब्जा शुदा मकानों पर रेड क्रॉस के निशान कर उन्हें चिन्हित किया गया है. जिन्हें शीघ्र ही हटाया जाएगा.