चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार को लेकर चौहटन सीएचसी में एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर आयोजित हुआ. जिसमें 177 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
बीसीएमओ डॉ. रामजीवन विश्नोई ने बताया कि सीएमएचओ के निर्देशानुसार चौहटन सीएचसी में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच को शिविर में कान, नाक, गला और आंखों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच की गई.
आरबीएसके प्रभारी डॉ. छगनलाल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य जांच में सामान्य रोग पाए जाने पर उनका उपचार किया गया. वहीं गंभीर रोग से ग्रसित बच्चों को चिन्हित किया गया है.
उन्होंने बताया कि गंभीर रोग की स्थिति में आरबीएसके से सम्बद्ध बड़े अस्पताल में इनका निशुल्क उपचार करवाया जाएगा. शिविर में डॉ. बीरबल खिलेरी, डॉ. शम्भूराम गढ़वीर, डॉ. धर्मेन्द्र पंवार, डॉ. छगनलाल ने सेवाएं दी.
बाड़मेर: जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई मांग, जटिया समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
जिले में खेत बेचान को लेकर लेन-देन के विवाद मामले में रुगाराम को नामजद व्यक्तियों ने 21 फरवरी को जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया था. जिसकी इलाज के दौरान चार-पांच दिन बाद मृत्यु हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते चकिया समाज के लोगों ने मंगलवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.