बाड़मेर. कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन की परिस्थितियों में गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध करवाने के लिए चौहटन विधायक पदमाराम मेगवाल ने विधायक कोष से गेंहू वितरण शुरू किया है. इसी कड़ी में रविवार को चौहटन विधानसभा से जुड़ी ग्राम पंचायतों में गेहूं के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
विधायक पदमाराम मेघवाल ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं सोए. इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. खाघ सुरक्षा सामग्री की सूची में दर्ज लोगों को राशन वितरण में गेंहू मुफ्त दिया गया था. लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसे परिवार हैं जो हर योजना से वंचित हैं और जरूरतमंद हैं. उन्हें 15 किलो गेंहू प्रति राशन के आधार पर दिया जा रहा है.
पढ़ें- डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन
मेघवाल ने बताय कि पंचायत वाइज ऐसे परिवारों की सूची बनाकर ग्राम विकास अधिकारियों को किट उपलब्ध करवाए गए हैं. चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में ऐसे 3500 परिवारों को मुफ्त वितरण के लिए गेंहू रवाना किया गया है.