ETV Bharat / state

बाड़मेरः अनाज व्यापारियों ने देखे आखातीज पर शगुन, इस साल अच्छी बारिश के आसार - अच्छी बारिश के आसार

अक्षय तृतीया का पर्व पर शुगन देखने की वर्षों पुरानी परम्परा को कायम रखा और रविवार को स्थानीय ढाणी मंदिर के पास शगुन देखने का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें सावण और भादो माह में अच्छी बरसात होने के संकेत मिले हैं.

बाड़मेर न्यूज़, आखातीज, पर्व पर शुगन देखने की वर्षों पुरानी परम्परा, अच्छी बारिश के आसार, barmer news
आखातीज पर शगुन
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 4:38 PM IST

बाड़मेर. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व बेहद शुभ माना जाता है. यह पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यानि सोमवार को मनाया गया है. लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए आखातीज पर बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ ने शुगन देखने की वर्षों पुरानी परम्परा को कायम रखा. और रविवार को स्थानीय ढ़ाणी मंदिर के पास शगुन देखने का कार्यक्रम रखा गया.

आखातीज पर शगुन

इस पर कैलाश कोटड़िया ने बताया कि परम्परा अनुसार मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर चैमाचे के माह अनुसार पानी डाला गया. जिसमें सावण और भादवो माह में अच्छी बरसात होने के संकेत मिलें हैं. ऊन को पानी में डुबोया तो काली ऊन पानी में डूब गई, जिससे अच्छे जमाने की आस रखी गई.

ये पढ़ें- बाड़मेरः कोरोना संकट काल में जसोल के गैर कलाकार की सरकार से मदद की मांग

वहीं शगुन में भावों के आंकलन में मोठ 5500, मूँग 6500, मतीरा 5500, गवार 3600, तिल 7100, बाजरा 1500, रूपये प्रति 100 किलो के भाव दीपावली पर होने के संकेत मिलें हैं. विभिन्न तरह की शुगन मान मनुहार में रखे पंच मेवे, ठंडाई, खरबूजा की मनुहार की गई और अनाज व्यापारियों पर रौनक नजर आई है. इसी को लेकर मारवाड़ी में कहावत कि इस बार जमाना जमाने कर पुरी आस है.

बाड़मेर. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व बेहद शुभ माना जाता है. यह पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यानि सोमवार को मनाया गया है. लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए आखातीज पर बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ ने शुगन देखने की वर्षों पुरानी परम्परा को कायम रखा. और रविवार को स्थानीय ढ़ाणी मंदिर के पास शगुन देखने का कार्यक्रम रखा गया.

आखातीज पर शगुन

इस पर कैलाश कोटड़िया ने बताया कि परम्परा अनुसार मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर चैमाचे के माह अनुसार पानी डाला गया. जिसमें सावण और भादवो माह में अच्छी बरसात होने के संकेत मिलें हैं. ऊन को पानी में डुबोया तो काली ऊन पानी में डूब गई, जिससे अच्छे जमाने की आस रखी गई.

ये पढ़ें- बाड़मेरः कोरोना संकट काल में जसोल के गैर कलाकार की सरकार से मदद की मांग

वहीं शगुन में भावों के आंकलन में मोठ 5500, मूँग 6500, मतीरा 5500, गवार 3600, तिल 7100, बाजरा 1500, रूपये प्रति 100 किलो के भाव दीपावली पर होने के संकेत मिलें हैं. विभिन्न तरह की शुगन मान मनुहार में रखे पंच मेवे, ठंडाई, खरबूजा की मनुहार की गई और अनाज व्यापारियों पर रौनक नजर आई है. इसी को लेकर मारवाड़ी में कहावत कि इस बार जमाना जमाने कर पुरी आस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.