बाड़मेर. छोटी तीज के त्यौहार को सुहागिनों के लिए बहुत ही शुभ माना गया है. जिले में इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर शहर के पनघट रोड पर शाम के समय तीज के मेले का आयोजन किया गया. जिसमें शहरवासियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
पढ़े. बाड़मेर में पानी की समस्याओं को लेकर महिलाएं पहुंची जिला कलेक्टर के निवास पर
वही मंदिरों और पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर लगे झूलों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ थी. महिलाओं के साथ युवतियां और बच्चों ने भी झूलों का खूब आनंद उठाया. मेले में लगी तरह तरह की दुकानों पर जमकर खरीदारी की वहीं चाट पकौड़ी सहित अन्य व्यंजनों का भी चटखारे लिए वहीं बच्चों ने भी खेल खिलौनों की जमकर खरीदारी की.