बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर के बीजेपी जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है. कोतवाली थाने में जोधपुर निवासी परिवादी पुखराज में रिपोर्ट दी है कि पेट्रोल पंप कारोबार में उनकी हिस्सेदारी थी. बार-बार कहने के बावजूद इसका कोई हिसाब किताब नहीं रखा गया और इसमें धोखाधड़ी की गई. इसके बाद बाड़मेर की कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
साल 1995 में भारत पेट्रोलियम की ओर से एक रिटेल आउटलेट का आवंटन किया जा रहा था. अभियुक्त आदूराम ने प्रार्थी को अपने नाम से व्यापार करने के लिए पेट्रोल पंप आवंटन होने की बात कही और उसके लिए भूमि व पूंजी की आवश्यकता बताई. जिस पर अभियुक्त ने प्रार्थी को बहकावे में लेकर मुनाफे का लालच दिखाकर प्रार्थी को पिता के नाम का जोधपुर रीको का एक प्लॉट बेचने के लिए मजबूर किया. जिसके बाद से प्रतिवर्ष 50 हज़ार रुपये के मुनाफे का हिस्सा कुछ समय तक देते रहे, फिर धोखा देने की नीयत से अभियुक्त ने कोई लिखा पढ़ी भी नही की.
अब जब हिसाब किताब करने को कहा जा रहा तो अभियुक्त आदूराम तैयार नहीं हैं. कोतवाली ASI दुर्गाराम के मुताबिक जोधपुर निवासी परिवादी पुखराज ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि आदूराम मेघवाल के साथ पेट्रोल पंप के कारोबार में हिस्सेदारी थी. आदुराम मेघवाल बीजेपी में लंबे समय से कई पदों पर रह चुका है. यही नहीं, बीजेपी के टिकट पर वह दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था. एक बार सिवाना विधानसभा सीट से जबकि 2018 विधानसभा चुनाव में चौहटन विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था. इसके साथ ही इससे पहले भी बीजेपी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.