ETV Bharat / state

तुगलकी फरमान : लव मैरिज करने पर जातीय पंचों ने परिवार को किया समाज से बहिष्कृत, लगाया 5 लाख रुपए जुर्माना

बाड़मेर में जातीय पंचों का तुगलकी फरमान का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि जातीय पंचों ने लव मैरिज करने पर एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर जुर्माना लगा दिया है. पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

पंचों का तुगलकी फरमान, family exclusion from society, Barmer News
बाड़मेर में परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:36 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:17 AM IST

बाड़मेर. जिले में जातीय पंचों का तुगलकी फरमान का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि सिणधरी थाना क्षेत्र के भूंका भगत सिंह गांव में जातीय पंचों ने लव मैरिज करने पर एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर दिया है. साथ ही जुर्माना लगा दिया है. पीड़ित परिवार ने मामले में प्रशासन से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

पढ़ें: जयपुर: पॉक्सो का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

पीड़ित का कहना कि 5 जनवरी को 4 नामजद पंच एवं 7-8 अन्य लोग एक राय होकर घर पर आए और पड़ोस में नामजद व्यक्ति के घर पर जातीय पंचायती की गई. यहां पर जातीय पंचों का कहना था कि तुम्हारे भाई ने लव मैरिज की है, इसलिए तुम्हें 5 लाख रुपये का आर्थिक दंड भरना पड़ेगा, नहीं तो समाज से बाहर कर देंगे. इस पर पीड़ित ने कहा कि इतने रुपये मेरे पास नहीं है. इसके बाद जातीय पंचों ने समाज से बहिष्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया है.

बाड़मेर में परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला

पढ़ें: जयपुर: IFS अधिकारी की सतर्कता से सोशल मीडिया के ठगों के मंसूबों पर फिरा पानी

पीड़ित परिवार का कहना है कि अब ना तो हमारे घर पर कोई पानी की टंकी देता है और ना ही कोई किराना का सामान देता है. पीड़ित परिवार ने सम्भागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने पीड़ित ज्ञापन सौंपा है. मामले को लेकर सिणधरी पुलिस थाना को मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बाड़मेर. जिले में जातीय पंचों का तुगलकी फरमान का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि सिणधरी थाना क्षेत्र के भूंका भगत सिंह गांव में जातीय पंचों ने लव मैरिज करने पर एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर दिया है. साथ ही जुर्माना लगा दिया है. पीड़ित परिवार ने मामले में प्रशासन से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

पढ़ें: जयपुर: पॉक्सो का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

पीड़ित का कहना कि 5 जनवरी को 4 नामजद पंच एवं 7-8 अन्य लोग एक राय होकर घर पर आए और पड़ोस में नामजद व्यक्ति के घर पर जातीय पंचायती की गई. यहां पर जातीय पंचों का कहना था कि तुम्हारे भाई ने लव मैरिज की है, इसलिए तुम्हें 5 लाख रुपये का आर्थिक दंड भरना पड़ेगा, नहीं तो समाज से बाहर कर देंगे. इस पर पीड़ित ने कहा कि इतने रुपये मेरे पास नहीं है. इसके बाद जातीय पंचों ने समाज से बहिष्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया है.

बाड़मेर में परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला

पढ़ें: जयपुर: IFS अधिकारी की सतर्कता से सोशल मीडिया के ठगों के मंसूबों पर फिरा पानी

पीड़ित परिवार का कहना है कि अब ना तो हमारे घर पर कोई पानी की टंकी देता है और ना ही कोई किराना का सामान देता है. पीड़ित परिवार ने सम्भागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने पीड़ित ज्ञापन सौंपा है. मामले को लेकर सिणधरी पुलिस थाना को मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Mar 24, 2021, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.