बाड़मेर. जिले में जातीय पंचों का तुगलकी फरमान का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि सिणधरी थाना क्षेत्र के भूंका भगत सिंह गांव में जातीय पंचों ने लव मैरिज करने पर एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद कर दिया है. साथ ही जुर्माना लगा दिया है. पीड़ित परिवार ने मामले में प्रशासन से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
पढ़ें: जयपुर: पॉक्सो का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को कोर्ट ने जारी किया नोटिस
पीड़ित का कहना कि 5 जनवरी को 4 नामजद पंच एवं 7-8 अन्य लोग एक राय होकर घर पर आए और पड़ोस में नामजद व्यक्ति के घर पर जातीय पंचायती की गई. यहां पर जातीय पंचों का कहना था कि तुम्हारे भाई ने लव मैरिज की है, इसलिए तुम्हें 5 लाख रुपये का आर्थिक दंड भरना पड़ेगा, नहीं तो समाज से बाहर कर देंगे. इस पर पीड़ित ने कहा कि इतने रुपये मेरे पास नहीं है. इसके बाद जातीय पंचों ने समाज से बहिष्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया है.
पढ़ें: जयपुर: IFS अधिकारी की सतर्कता से सोशल मीडिया के ठगों के मंसूबों पर फिरा पानी
पीड़ित परिवार का कहना है कि अब ना तो हमारे घर पर कोई पानी की टंकी देता है और ना ही कोई किराना का सामान देता है. पीड़ित परिवार ने सम्भागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने पीड़ित ज्ञापन सौंपा है. मामले को लेकर सिणधरी पुलिस थाना को मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.