ETV Bharat / state

बाड़मेर: दिव्यांग ठेला चालक को थाने में बुलाकर मारपीट करने का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश - Case of assault with Divyang in Barmer

बाड़मेर के धोरीमना में एक दिव्यांग के ठेले पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय परिवादी को ही थाने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी. इस पूरे मामले को लेकर दिव्यांगों में खासा रोष व्याप्त है. रुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

Case of assault with handicapped in Barmer
बाड़मेर में दिव्यांग के साथ मारपीट का मामला
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 6:19 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में कानून व्यवस्थाओं को लेकर गहलोत सरकार पहले से ही चर्चाओं में है और अब बाड़मेर जिले के धोरीमना में एक दिव्यांग के ठेले पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय परिवादी को ही थाने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी. इस पूरे मामले को लेकर दिव्यांगों में खासा रोष व्याप्त है. विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान के बैनर तले गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

बाड़मेर में दिव्यांग के साथ मारपीट का मामला

दरअसल, जिले के धोरीमना निवासी दिव्यांग चनणाराम ने नामजद व्यक्ति पर ठेला नहीं लगाने देने और ठेले पर तोड़फोड़ की घटना को लेकर 20 सितंबर को मामला दर्ज करवाने के लिए लिखित रिपोर्ट धोरीमना थाने में दी थी. लेकिन पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की, बल्कि उल्टा परिवादी दिव्यांग ठेला चालक चनणाराम को थाने में बुलाकर उसे अभद्र गालियां निकालते हुए उसके साथ मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिव्यांगों में खासा रोष व्याप्त है. गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर के बैनर तले पीड़ित के साथ जिले भर के दिव्यांगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की.

पढे़ं: जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीड़ित दिव्यांग चनणाराम ने बताया कि धोरीमना हाईवे पर वो ठेला लगाकर अपना गुजर-बसर करता है. लेकिन पड़ोसी ठेला चालक मुझे मेरा ठेला वहां पर नहीं लगाने देता है और मेरे ठेले का सारा सामान तोड़ दिया. इसको लेकर मैंने धोरीमना थाने में मामला दर्ज करवाने को लेकर रिपोर्ट दी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने की जगह मुझे थाने बुलाकर अभद्र गालियां निकाली और मेरे साथ मारपीट की.

बाड़मेर. प्रदेश में कानून व्यवस्थाओं को लेकर गहलोत सरकार पहले से ही चर्चाओं में है और अब बाड़मेर जिले के धोरीमना में एक दिव्यांग के ठेले पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय परिवादी को ही थाने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी. इस पूरे मामले को लेकर दिव्यांगों में खासा रोष व्याप्त है. विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान के बैनर तले गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

बाड़मेर में दिव्यांग के साथ मारपीट का मामला

दरअसल, जिले के धोरीमना निवासी दिव्यांग चनणाराम ने नामजद व्यक्ति पर ठेला नहीं लगाने देने और ठेले पर तोड़फोड़ की घटना को लेकर 20 सितंबर को मामला दर्ज करवाने के लिए लिखित रिपोर्ट धोरीमना थाने में दी थी. लेकिन पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की, बल्कि उल्टा परिवादी दिव्यांग ठेला चालक चनणाराम को थाने में बुलाकर उसे अभद्र गालियां निकालते हुए उसके साथ मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिव्यांगों में खासा रोष व्याप्त है. गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर के बैनर तले पीड़ित के साथ जिले भर के दिव्यांगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की.

पढे़ं: जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीड़ित दिव्यांग चनणाराम ने बताया कि धोरीमना हाईवे पर वो ठेला लगाकर अपना गुजर-बसर करता है. लेकिन पड़ोसी ठेला चालक मुझे मेरा ठेला वहां पर नहीं लगाने देता है और मेरे ठेले का सारा सामान तोड़ दिया. इसको लेकर मैंने धोरीमना थाने में मामला दर्ज करवाने को लेकर रिपोर्ट दी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने की जगह मुझे थाने बुलाकर अभद्र गालियां निकाली और मेरे साथ मारपीट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.