बाड़मेर. एमबीसी कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के अंतिम दिन प्रचार की रंगत अपने परवान पर रही. एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी.
श्री मुल्तान मलूक चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डोर टू डोर जाकर जन समर्थन मांगा. कन्या महाविद्यालय से शुरू हुआ डोर टू डोर जनसंपर्क विश्वकर्मा सर्किल, पांच बत्ती सर्किल लक्ष्मीपुरा, लक्ष्मी नगर, सदर बाजार, खतरों का मोहल्ला, घाट महेश्वरी मोहल्ला में अपने चरम पर नजर आया.
छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमा रही स्वरूप जांगिड़, अमीषा भाटी, जया शर्मा और संतोष चौधरी के मुताबिक डोर टू डोर प्रचार में कॉलेज छात्राओं से कई मुद्दों पर बात हो रही है. छात्राएं सुविधाओं, ड्रेस कोड, कैंटीन जैसी बातों पर चर्चा कर रही है.
यह भी पढ़ें- तैयारी संसद और विधानसभा पहुंचने की...लेकिन बदलने लगा छात्रसंघ चुनावों का इतिहास
आगामी 27 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार आखिरी दिन अपने चरम को छूता नजर आया. एक तरफ जहां सुशील प्लेटफार्म पर प्रत्याशी और उनके समर्थक मत और समर्थन मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कैंपेनिंग अपने चरम पर नजर आई.
बाड़मेर के श्री मुल्तान भीख चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में NSUI से चुनावी रण में खड़ी चुनी चौधरी सोमवार को अपने पूरे पैनल के साथ कॉलेज आने वाली छात्राओं से संवाद करके मत एवं समर्थन मांगती नजर आई.
कल मंगलवार 27 तारीख को मतदान के बाद 28 अगस्त को मतदाताओं के नए पदाधिकारियों का ऐलान होगा, लेकिन प्रचार के आखिरी दिन हर प्रत्याशी और उसके समर्थक एड़ी से चोटी का जोर लगाता नजर आया.
पुलिस अधिकारियों ने छात्रसंघ चुनाव में शान्ति बनाए रखने की अपील की...
बालोतरा. छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को पुलिस थाना ने छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों व संघठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई.
बैठक में एएसपी रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा ने छात्रों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की बात की तथा आचार संहिता की जानकारी दी. एएसपी भार्गव ने लिंगदोह समिति के नियमों का पालन करने व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने की अपील की. वहीं पुलिस उप अधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा ने आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया. मतदान के दिन विद्यार्थियों को कॉलेज का परिचय पत्र साथ रखने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें - कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला
वहीं कॉलेज में छात्रों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा. कैम्पस में आपसी सौहार्द के साथ मतदान करें. साथ ही कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करे.
इस दौरान एमबीआर राजकीय महाविद्यालय व डीआरजे कन्या महाविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशी भी मौजूद रहे.