बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर बुधवार को केयर्न वेदांता के कोरोना विरुद्ध संजीवनी अभियान के तहत बाड़मेर जिला प्रशासन, नगर परिषद बाड़मेर एवं वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस की ओर से सैनिटाइजन शुरुआत की गई. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, नगर परिषद आयुक्त प्रमोद जांगिड़ मौजूद रहे. बता दें कि अहिंसा सर्किल रेलवे स्टेशन के आगे से शहर को सैनिटाइजेशन करने का काम शुरू किया गया.
पढ़ें: जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि केयर्न वेदांता कंपनी ने बाड़मेर शहर को सैनिटाइज करवाने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड उपलब्ध कराने की बात कही. जिसका नगर परिषद पूरे शहर में छिड़काव करेगा. उन्होंने कहा कि बाहर से कई प्रवासी आए हैं, उन क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव विशेष तौर पर करवाया जाएगा.