सिणधरी (बाड़मेर). सिणधरी में यात्रियों से भरी बस ओवरटेक करते वक्त असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसे में 9 यात्री घायल हो गए.
पढ़ेंः BVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल हुए यात्री को 108 एंबुलेंस की मदद से सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, तीन गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार सिणधरी थाना क्षेत्र के जालौर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक सवारियों से भरी बस ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार 9 यात्री जख्मी हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ेंः कोटा में वैक्सीन के लिए मारामारी: 5 दिन बाद लगी वैक्सीन तो कई केंद्रों पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस
सिणधरी भीनमाल के बीच चलने वाली निजी ट्रैवेल्स की एक बस का खारा फाटा के पास ओवरटेक करते वक्त संतुलत बिगड़ गया. जिसके बाद बस सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई और पलट गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच की शुरू कर दी है.