बाड़मेर. शहर के ग्रामीण थाना में सोमवार को ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. दरअसल बाड़मेर के ग्रामीण थाना अंतर्गत गेहूं गांव में ट्रैक्टर और बाइक के बीच जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. वहीं घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढे़ं- Good News: नये साल से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ जैसलमेर, व्यवसायियों के खिले चेहरे
जांच अधिकारी के अनुसार कुष्टाराम (36) मेघवाल निवासी लूणू गांव जो कि बाइक पर सवार होकर बाड़मेर से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान गेहूं गांव में ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. जिसमें वह घायल हो गया. जिसको बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.