ETV Bharat / state

बाड़मेर: BSF का खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम, 60 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और पौधे वितरित

बाड़मेर जिले के गडरा रोड गांव में सीमा सुरक्षा बल (BSF) बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने गडरा रोड गांव में 60 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री एवं 5-5 पौधे वितरित किए.

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:40 PM IST

Barmer news, BSF distributes food items, बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में 60 जरूरमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित
बाड़मेर में BSF का खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम

बाड़मेर. भारत पाक सीमा से सटे सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गडरा रोड गांव में सीमा सुरक्षा बल (BSF) बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री एवं पौधे वितरित किए.

इस अवसर उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर है. जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ पौधे भी उपलब्ध कराए गए है.आगामी दिनों में बारिश होने वाली है, ऐसे में आमजन ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल करें.

उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि BSF का समाज के प्रति अपने परिवार जैसा दायित्व है. समाज हमें भाईचारा, मानवता, सहयोग, अपनापन एवं एकजूट होकर काम करना सिखाता है. हम प्रकृति से ऑक्सीजन के साथ विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री लेते है.

Barmer news, BSF distributes food items, बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में 60 जरूरमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित
बाड़मेर में BSF का खाद्य सामग्री और पौधे का वितरण कार्यक्रम

पढ़ें: BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व निभाने के लिए तत्पर - उप महानिरीक्षक विनीत कुमार

उन्होंने कहा कि हमारा भी उत्तरदायित्व बनता है कि समाज के साथ प्रकृति को कुछ समर्पण करें. उन्होंने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि आमजन की हरसंभव मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल तत्पर है. उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने और कोई भी अवैध गतिविधि होने पर तत्काल सीमा सुरक्षा बल को सूचित करने का आग्रह किया.

बीएसएफ 142 वाहिनी के कमांडेंट राजपाल सिंह ने कहा कि बीएसएफ कोरोना जैसी महामारी के समय में सीमावर्ती लोगो के मदद के लिए सदैव तैयार रही है. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना करते हुए बीएसएफ की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पढ़ें: बॉर्डर पार कर आए पाक बच्चे को भारतीय जवानों ने खाना खिलाकर पाक रेंजर्स के हवाले किया

इस दौरान कमांडेंट राजपाल सिंह ने ग्रामीणों को सीड बॉल बनाने एवं मटका ड्रीप सिंचाई पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए मटका ड्रीप पद्धति को अपनाकर थार के रेगिस्तान को हरियाली वाले इलाके में बदल सकते है.

एक माह की खाद्य सामग्री और पांच पौधों का वितरण

सीमा सुरक्षा बल की ओर से 60 जरूरतमंद परिवारों को एक माह की खाद्य सामग्री के साथ 5-5 पौधे वितरित किए गए. इनमें पत्थरचटटा, घृत कुमारी, गिलोय, नीम एवं नींबू के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे शामिल है. ग्रामीणों को पौधारोपण करने के साथ इनके वृ़क्ष बनने तक सार संभाल करने के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले कैलाश चौधरी, की ये मांग...

ग्रामीणों ने जताया BSF का आभार

ग्रामीणों ने खाद्य सामग्री एवं पौधे मिलने पर सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरहदी इलाके के ग्रामीणों के लिए आपातकालीन स्थिति में बीएसएफ हमेशा मददगार साबित होती है.

इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर, मनोज कुमार चंद, उप कमांडेंट नरिन्द्र पॉल, उप कमाडेंट उमेश कांत, कुशवंत माली, सहायक कमाडेंट हरीश कुमार, प्रमोद कुमार, संजय ढ़ाका, लाल खोहव सिमटे, मरू गूंज संस्थान के रघुवीरसिंह तामलोर, महेन्द्रसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

बाड़मेर. भारत पाक सीमा से सटे सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गडरा रोड गांव में सीमा सुरक्षा बल (BSF) बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री एवं पौधे वितरित किए.

इस अवसर उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर है. जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ पौधे भी उपलब्ध कराए गए है.आगामी दिनों में बारिश होने वाली है, ऐसे में आमजन ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल करें.

उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि BSF का समाज के प्रति अपने परिवार जैसा दायित्व है. समाज हमें भाईचारा, मानवता, सहयोग, अपनापन एवं एकजूट होकर काम करना सिखाता है. हम प्रकृति से ऑक्सीजन के साथ विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री लेते है.

Barmer news, BSF distributes food items, बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में 60 जरूरमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित
बाड़मेर में BSF का खाद्य सामग्री और पौधे का वितरण कार्यक्रम

पढ़ें: BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व निभाने के लिए तत्पर - उप महानिरीक्षक विनीत कुमार

उन्होंने कहा कि हमारा भी उत्तरदायित्व बनता है कि समाज के साथ प्रकृति को कुछ समर्पण करें. उन्होंने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि आमजन की हरसंभव मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल तत्पर है. उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने और कोई भी अवैध गतिविधि होने पर तत्काल सीमा सुरक्षा बल को सूचित करने का आग्रह किया.

बीएसएफ 142 वाहिनी के कमांडेंट राजपाल सिंह ने कहा कि बीएसएफ कोरोना जैसी महामारी के समय में सीमावर्ती लोगो के मदद के लिए सदैव तैयार रही है. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना करते हुए बीएसएफ की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पढ़ें: बॉर्डर पार कर आए पाक बच्चे को भारतीय जवानों ने खाना खिलाकर पाक रेंजर्स के हवाले किया

इस दौरान कमांडेंट राजपाल सिंह ने ग्रामीणों को सीड बॉल बनाने एवं मटका ड्रीप सिंचाई पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए मटका ड्रीप पद्धति को अपनाकर थार के रेगिस्तान को हरियाली वाले इलाके में बदल सकते है.

एक माह की खाद्य सामग्री और पांच पौधों का वितरण

सीमा सुरक्षा बल की ओर से 60 जरूरतमंद परिवारों को एक माह की खाद्य सामग्री के साथ 5-5 पौधे वितरित किए गए. इनमें पत्थरचटटा, घृत कुमारी, गिलोय, नीम एवं नींबू के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे शामिल है. ग्रामीणों को पौधारोपण करने के साथ इनके वृ़क्ष बनने तक सार संभाल करने के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले कैलाश चौधरी, की ये मांग...

ग्रामीणों ने जताया BSF का आभार

ग्रामीणों ने खाद्य सामग्री एवं पौधे मिलने पर सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरहदी इलाके के ग्रामीणों के लिए आपातकालीन स्थिति में बीएसएफ हमेशा मददगार साबित होती है.

इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर, मनोज कुमार चंद, उप कमांडेंट नरिन्द्र पॉल, उप कमाडेंट उमेश कांत, कुशवंत माली, सहायक कमाडेंट हरीश कुमार, प्रमोद कुमार, संजय ढ़ाका, लाल खोहव सिमटे, मरू गूंज संस्थान के रघुवीरसिंह तामलोर, महेन्द्रसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.