बाड़मेर. जिले के महाबार गांव के पास 7 अगस्त को एक विवाहिता के साथ ही दो बच्चों का शव घर में लटका हुआ मिला था. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मृतक विवाहिता के भाई ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच की मांग की है.
मृतक विवाहिता के भाई श्रवण सिंह ने समाज के लोगों के साथ बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर कहा कि यह हत्या है. इसे आत्महत्या का नाम दिया जा रहा है. साथ ही उसने कुछ ऑडियो क्लिप्स भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. मृतका के भाई ने कहा कि 6 लोगों ने मिलकर मेरी बहन और उसके दो बच्चों की हत्या करके उनके शव को लटका दिया है.
भाई श्रवण के अनुसार विवाहिता के पति माधुसिंह जब काम पर गया हुआ था उसके पीछे सास जमुना कवंर, ससुर मोती सिंह, देवर रिवत और चतुर सिंह सहित अन्य लोगों ने मेरी बहन को परेशान किया, फिर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसको और उसके दोनों बच्चों को फांसी पर लटका दिया. इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
क्या था पूरा मामला
रसाल कंवर और उसके दोनों बच्चे 7 अगस्त 2021 को घर के अंदर एक कमरे में फांसी के फंदे से लटके हुए मिले थे. जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. उसी समय पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताई थी.
पढ़ेंः शराबी पति से परेशान होकर फंदे से झूली महिला, जांच में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला सेल हजारी राम ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज है. घर के पड़ोसियों के साथ पूछताछ की जा रही है. जल्दी इस पूरे प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.