बाड़मेर. जिले में उपराष्ट्रीय टीकाकरण के तहत पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को सफल बनाने में जुटा है. इस बीच कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें फर्ज के प्रति जुनून को देकर आशा कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ हो रही है.
जिला समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान 25 जून से 27 जून तक चलाया जा रहा. पोलियो बूथ से लेकर घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता और एएनएम टीम 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रही है. उन्होंने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात के दौरान हुई बारिश से कई गांव-ढाणियों तक जाने वाले रास्ते में पानी जमा है. ऐसे में आशा सहयोगी पानी को पार कर गांव तक पहुंच रही हैं, ताकि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रहे.
पढे़ं. पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही की हद, मासूमों को दो बूंद पिलाई नाबालिगों ने...वीडियो वायरल
बाधाओं पर आशाओं का हौसला भारी : वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आशा सहयोगी पोलियो वैक्सीन का बॉक्स लेकर पानी के बीच में से गुजर रही है. जबकि एक आशा कार्यकर्ता रेत से धोरों पर पैदल चल कर जा रही है. एक वीडियो में आशा कार्यकर्ता तारबंदी को फांद कर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जाती हुई नजर आ रही है. राकेश भाटी ने बताया कि ये वीडियो धोरीमन्ना के बारमरला, बालोतरा के पटौदी और पचपदरा क्षेत्र का है. आशाओं के फर्ज के प्रति इस जुनून को देखकर अच्छा लगा. हालांकि, उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि खुद की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न बरतें.
4.24 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक : आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का अभियान है. पोलियो का वायरस पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में है. बाड़मेर बॉर्डर का जिला होने से चलते पोलियो का खतरा यहां भी रहता है. ऐसे में जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 25 जून को पोलियो बूथों पर और 26-27 जून को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के करीब 4 लाख 24 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.