सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के वीर नारायण परमार कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन को लेकर महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने मंगलवार को काले झंडे दिखाकर बहिष्कार किया. छात्रसंघ पैनल के उपाध्यक्ष और महा सचिव को उद्घाटन की जानकारी नही होने पर उन्होंने इसका विरोध किया. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाविद्यलय परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया.
कार्यालय उद्घाटन को लेकर महाविद्यालय के छात्रसंघ पैनल के कुछ पदाधिकारियों की ओर से इसका बहिष्कार करने की आशंका को देखते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन को इससे भी अवगत करवाया.प्रशासन की ओर से कॉलेज परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आरएसी के जवानों के साथ पुलिस बल तैनात किए गए. इसके साथ ही सिणधरी, सिवाना, समदड़ी के थाना अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
ये पढ़ेंः जोधपुर : शराब के नशे में धुत दो युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिरे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
पुलिस ने बहिष्कार कर रहे छात्रों को कॉलेज परिचर से बाहर निकाल दिया. लेकिन छात्र कॉलेज परिसर के बाहर भी काले झंडे दिखाकर विरोध करते रहे. वहीं पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद विरोध कर रहे छात्र कॉलेज परिसर से चले गए. बहिष्कार के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया फिर समझाइस के बाद छोड़ दिया है.
बहिष्कार को लेकर छात्रसंघ के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि छात्रसंघ NSUI पैनल के उपाध्यक्ष और महासचिव को बिना सूचना दिए ही उद्घाटन करवा रहा है, जो गलत है. इसी को लेकर वह लोग उद्धाटन का बहिष्कार कर रहे है.