बाड़मेर. जिले के शिव थाना इलाके के भीयड़ गांव माताजी की भाखरी में शनिवार को एक 8 साल के बालक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इससे बालक बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां की कोशिश नाकाम : मृतक के पिता रमेश कुमार के अनुसार बालक हरीश शनिवार को अपने भाई के साथ खेत में खेल रहा था. खेलते-खेलते हरीश मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया, जबकि उसका भाई गौतम अपनी मां के पास चला गया. इस दौरान उन्हें हरीश की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. चीख-पुकार सुनकर पास में उसकी मां दौड़ती हुई आई और देखा कि बेटे पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया है. इतने में आस-पास के लोग भी पहुंच गए और जैसे-तैसे हरीश को भीयड़ के अस्पताल ले गए. भीयड़ अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार मधुमक्खियों के काटने से एक बालक को लेकर उसके परिजन लेकर आए थे, लेकिन यहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें. नागौर में बारातियों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 50 घायल
घर में छाया मातम : जानकारी के अनुसार हरीश के पिता किसान हैं. हरीश का एक भाई गौतम है. 8 साल के मासूम हरीश की मौत के बाद से घर में मातम छाया हुआ है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि घटना से एक-दो घंटे पहले इंस्टाग्राम पर दोनों भाइयों ने एक रील भी बनाई थी. रील में दोनों भाई एक साथ खेत में नजर आ रहे हैं.