ETV Bharat / state

बाड़मेरः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना...पहाड़ी इलाकों का किया दौरा - Haldeshwar Shiva temple mountain

बाड़मेर के सिवाना बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना. जहां उन्होंने सिवाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हल्देश्वर शिव मंदिर पहाड़ की तलहटी और आस-पास के क्षेत्रों की लोकेशन देखी.

आमिर खान पहुंचे सिवाना ,Bollywood actor Aamir Khan reached Sewana
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:29 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान शनिवार को तड़के 6 बजे सिवाना क्षेत्र के राखी ग्राम के सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रुसिह के निवास स्थान पर पहुंचे. जहां उन्होंने सिवाना क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ी इलाकों की विजिट किया.वहीं छप्पन की पर्वतमालाओं से व्यर्थ बहते बरसाती पानी के संग्रहण को लेकर उपायों को तलाशने के लिए लोकेशन देखी. साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए भी पहाड़ी इलाकों में लोकेशन तलाशी.

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना

पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

वहीं ठाकुर अजातशत्रुसिह ने बताया कि शनिवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान रोहिट से राखी गांव उनके निवास स्थान पर पहुंचे. साथ ही आमिर खान ने सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हल्देश्वर महादेव की नीचे की पहाड़ियों का अवलोकन किया. वहीं पहाड़ियों के नीचे बने नगा बांध सहित पहाड़ियों से निकलती पिपलून नहर को उन्होंने देखा. वहीं उन्होंने बताया कि आमिर खान ने सिवाना क्षेत्र के पहाड़ी सरहद से व्यर्थ बहने वाले बरसाती पानी पर चिन्ता जताते हुए पानी के संग्रहण को लेकर उपाय करने की इच्छा जताई है. साथ ही इन पहाड़ियों में फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाशा की. वहीं आमिर ने अपने प्रशंसकों का अभिनंदन किया.

सिवाना (बाड़मेर). बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान शनिवार को तड़के 6 बजे सिवाना क्षेत्र के राखी ग्राम के सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रुसिह के निवास स्थान पर पहुंचे. जहां उन्होंने सिवाना क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ी इलाकों की विजिट किया.वहीं छप्पन की पर्वतमालाओं से व्यर्थ बहते बरसाती पानी के संग्रहण को लेकर उपायों को तलाशने के लिए लोकेशन देखी. साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए भी पहाड़ी इलाकों में लोकेशन तलाशी.

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना

पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

वहीं ठाकुर अजातशत्रुसिह ने बताया कि शनिवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान रोहिट से राखी गांव उनके निवास स्थान पर पहुंचे. साथ ही आमिर खान ने सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हल्देश्वर महादेव की नीचे की पहाड़ियों का अवलोकन किया. वहीं पहाड़ियों के नीचे बने नगा बांध सहित पहाड़ियों से निकलती पिपलून नहर को उन्होंने देखा. वहीं उन्होंने बताया कि आमिर खान ने सिवाना क्षेत्र के पहाड़ी सरहद से व्यर्थ बहने वाले बरसाती पानी पर चिन्ता जताते हुए पानी के संग्रहण को लेकर उपाय करने की इच्छा जताई है. साथ ही इन पहाड़ियों में फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाशा की. वहीं आमिर ने अपने प्रशंसकों का अभिनंदन किया.

Intro:rj_bmr_actor_aamirkhan_visit_rjc10098

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता पहुचे सिवाना, पहाड़ी इलाकों की विजिट की।


सिवाना(बाड़मेर) बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना। वहीं आज सवेरे आमिर खान ने सिवाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हल्देश्वर शिव मंदिर पहाड़ की तलहटी व आस-पास के क्षेत्रों की लोकेशन देखी, साथ ही क्षेत्र के भाखड़ा बेल्ट के सैला गांव में भी जाकर लोकेशन देखी।



Body:सिवाना। बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता एवं सीने स्टार आमिर खान शनिवार को तड़के छ बजे सिवाना क्षेत्र के राखी ग्राम के सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रुसिह के निवास स्थान पर पहुचे। जहा करीब दर्जन भर से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ आमिर खान ने सिवाना क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ी इलाकों की विजिट करने पहुंचे।

वही छप्पन की पर्वतमालाओं से व्यर्थ बहते बरसाती पानी के संग्रहण को लेकर उपायों को तलाशने के लिए लोकेशन देखी। साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए भी पहाड़ी इलाकों में लोकेशन तलाशी। वही विजिट में आमिर खान के साथ स्थानीय सिवाना क्षेत्र राखी ग्राम के ठाकुर अजातशत्रुसिह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह छ बजे बॉलीवुड फिल्म अभिनेता व सीने स्टार आमिर खान रोहिट से राखी गांव उनके निवास स्थान पर पहुचे।

वही राखी से सीधे सिवाना होते हुए आमिर खान को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हल्देश्वर महादेव की नीचे की पहाड़ियों का अवलोकन करवाया गया। पहाड़ियों के नीचे बने नगा बांध सहित पहाड़ियों से निकलती पिपलून नहर को उन्होंने देखा। उसके बाद क्षेत्र के भाखरडा बेल्ट के सेला ग्राम की पहाड़ियों से निकलने वाली लोणी नदी के बहाव के क्षेत्र की विजिट की।
मौके पर आमिर खान ने उनके साथ जुटे राखी ठाकुर अजातशत्रुसिह व पन्नेसिंह प्रद्युम्नसिह सहित गणमान्य लोगों के साथ पहाड़ी लोकेशन पर फोटो भी खिंचवाए।
अजातशत्रुसिह राखी ने बताया कि सिने स्टार आमिर खान ने सिवाना क्षेत्र के पहाड़ी सरहद से व्यर्थ बहने वाले बरसाती पानी पर चिन्ता जताई तथा उन्होंने पानी के संग्रहण को लेकर कुछ उपाय करने की भी इच्छा जताई है। साथ ही इन पहाड़ियों में फिल्मों की शूटिंग के लिए भी लोकेशन को तलाशा है।
वहीं आमिर खान के आने की सूचना पर कस्बे के राव कल्ला सर्कल पर प्रशंसकों की भीड़ देखने पहुंच गई, वहीं खान के आने पर प्रशंसकों को देखकर फिल्म स्टार आमिर खान ने हाथ हिलाकर अभिनंदन किया।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.