बालोतरा (बाड़मेर). देश प्रदेश में चल रही कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के समर्थकों ने बुधवार को चौधरी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया. समर्थकों का कहना कि रक्तदान कर हर जरूरतमंद की सहायता और उन कोरोना योद्धाओं के हाथ मजबूत करेंगे जो कि कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहे हैं.
उपखंड क्षेत्र के युवा राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के जन्म दिवस पर बालोतरा राजकीय नाहटा हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जहां बड़ी संख्या में रक्तदाता रक्तदान के लिए पहुंचे.
कोरोना संक्रमण को लेकर ब्लड बैंक में ऐसे ही रक्तदान की आवश्यकता है. ऐसे में युवाओं ने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का संदेश देने का प्रयास किया. युवा कार्यकर्ता प्रहलाद धतरवाल ने कहा कि जन्मदिन पर अन्य अस्पतालों में फल वितरित किए जाएंगे और पशुओं के लिए हरा चारा डाला जाएगा.
कांग्रेस जिला कमेटी कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिया ने कहा कि इस दौरान चलने वाले रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी. उन्होंने रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने और आमजन के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान कर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है.
पढ़ें: जयपुर बम ब्लास्ट: जहां बहती है अमन और चैन की गंगा, वहां बह रहा था निर्दोषों का खून
बायतु में राजस्व मंत्री के जन्मदिन पर युवाओं ने गायों को डाला चारा
बायतु विधायक और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के जन्मदिन को बायतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गायों को हरा चारा डाल कर मनाया. पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने बताया कि राजस्व मंत्री हरीश के 50वें जन्मदिन पर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने 2 गाड़ी गायों को हरा चारा डाला. साथ ही कार्यकताओं ने मंत्री चौधरी की अच्छे स्वास्थ्य और महामारी के दौर से गुजर रहे देश की खुशहाली की कामना की.