बाड़मेर. बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में हल्ला बोल कार्यक्रम चला रही है. वहीं महामहिम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की वजह से 7 दिन के राष्ट्रीय शोक के बाद मंगलवार को बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम एक बार फिर से शुरू हो गया है. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल, नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के आगे जमकर नारेबाजी करते हुए हल्ला बोला.
मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय के आगे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बड़ी बिजली की दरों को कम करने की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान तत्कालीन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया था अब होगा न्याय आज 20 महीने बाद हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस सरकार के मुखिया राजस्थान की आठ करोड़ जनता चीख चीख कर खून के आंसू रो कर पूछ रही है कि कब होगा न्याय, लेकिन न्याय करने की जगह राजस्थान की गहलोत सरकार पानी पी पीकर गरीब विरोधी निर्णय करके लोकसभा चुनाव की हार का जनता से बदला ले रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिजली की वीसीआर बढ़ाते हुए बिजली के बिल और बीज खाद ने किसानों को खून के आंसू रुला दिया है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि किसानों की खरीफ फसल की गिरदावरी करवाई जाए और 10 हजार तक का मुआवजा प्रत्येक किसान को दिया जाए.
पढ़ें- बाड़मेर: दिनदहाड़े कोतवाली थाने के आगे से बदमाशों ने चुराई बाइक और 3 लाख रुपए
साथ ही सरकार फसल कीटनाशक दवा निशुल्क उपलब्ध करवाएं. कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल डीजल पर रेट की बढ़ोतरी करके कोर्ट में खाज का काम किया है. भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल पर 26% वेट था, वर्तमान में कांग्रेस सरकार ने इस वेट को बढ़ाकर 38% और डीजल में 18% से बढ़ाकर 28% कर दिया है. साथ ही रोड सेस 50 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. पूरे हिंदुस्तान में पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वेट राजस्थान में है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में पेट्रोल डीजल पर वेट को कम करने की बात कही थी. अब राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार तुरंत प्रभाव से हमारी इन मांगों पर कार्रवाई कर जनता को राहत प्रदान करें.